MP में गरीब एवं आम आदमी को मुफ्त मिलेगा कोरोना का इलाज
MP में गरीब एवं आम आदमी को मुफ्त मिलेगा कोरोना का इलाज
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना का संकटकाल काफी आगे बढ़ चुका है. ऐसे में CM शिवराज सिंह चौहान इसे कम करने के लिए तमाम प्रयास कर रहे है. अब इन सभी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि, ''मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों के मुफ्त इलाज़ के लिए नई योजना लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत प्रदेश के गरीब एवं आम आदमी को कोरोना का मुफ्त इलाज अनुबंधित निजी अस्पतालों में मिल सकेगा।''

उन्होंने कहा कि, ''आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन के लिए आयुष्मान भारत योजना पर निजी अस्पतालों को राज्य सरकार द्वारा विशेष पैकेज दिया जाएगा।'' आप सभी को बता दें कि मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड धारकों को कोरोना का अस्पतालों में मुफ्त इलाज मिलेगा। इस मामले में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, ''मध्यप्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना में प्रदेश के गरीब और आम आदमी का निजी अस्पतालों मे इलाज मुफ्त कराएगी।''

जी दरअसल नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है, ''सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क इलाज कराने का फैसला किया है। एक व्यक्ति के कार्ड पर परिवार के सभी सदस्य इलाज के लिए पात्र होंगे। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के हालात निरंतर सुधार की दिशा में हैं, पिछले 24 घंटे में 12221 नए केस आए हैं और 12965 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेड की मांग में भी कमी आ रही है। वर्तमान में 45 के 83 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, अभी 6.35 लाख डोज हैं।''

कर्नाटक में 12 मई के बाद भी बढ़ सकता है लॉकडाउन, येदियुरप्पा बोले- कठोर कार्रवाई करना जरूरी

हेफ़ाज़त-ए-इस्लाम का केंद्रीय सहायक प्रचार सचिव गाजी याकुब उस्मानी हुआ गिरफ्तार

इंदौर: बेवजह घूमने वालों को पुलिस दे रही अनोखी सजा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -