'UNICEF AROI Radio 4 child awards' का आयोजन सोमवार को किया गया था। यह अवार्ड मायानगरी मे हुआ था। इस आयोजन मे बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और मीडिया लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद भी पहुंचे। इस आयोजन मे राजीव कुमार शुक्ल जो AIR के डिप्टी डायरेक्टर है वे भी शामिल थे। इस समारोह मे बच्चो के टीकाकरण को लेकर बाते शुरू हुई। इस समारोह की शुरुवात दीपक लगाकर की गई। बच्चों के टीकाकरण का विषय बात करने के लिये बहुत अच्छा विषय है। इस आयोजन मे जो भी विजेता थे उन्हे अवार्ड भी दिये गए। बॉलीवुड की माधुरी दीक्षित ने एक छोटा सा स्टेज प्ले भी किया था।
बच्चो को सही सेहत देने के लिये उन्हे टीके जरूर लगवाना चाहिए। बच्चो के टीकाकरण के अभियान के लिये रेडियो पर इसके बारे मे बताया जा रहा है। बच्चो के टीकाकरण अभियान मे जो भी लोग जुड़े है उनका भी इस आयोजन मे सम्मान किया गया था।