लोहिया ऑटो का लक्ष्य 2020 तक ई-रिक्शा का कारोबार 500 करोड़ तक पहुंचाना
लोहिया ऑटो का लक्ष्य 2020 तक ई-रिक्शा का कारोबार 500 करोड़ तक पहुंचाना
Share:

ई-रिक्शा निर्माता कंपनी लोहिया अपने ई-रिक्शा के कारोबार को देखते हुए साल 2020 तक अपना कारोबार को बढ़ाकर 500 करोड़ तक पहुचाने का लक्ष्य है। कंपनी ने भारत के कई राज्यों में ई-रिक्शा का अच्छा कारोबार स्थापित कर लिया है। लोहिया ऑटो अब थ्री-व्हीलर के डीजल सेंगमेंट में भी जगह बनाने की कोशिश कर रही है। इस पर लोहिया ऑटो के सीईओ आयुष लोहिया का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हमारा कारोबार हर साल तीन गुना तेजी से बढ़ेगा। कंपनी को अभी बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। और वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ती जा रही हैं। 

इसके अलावा आयुष लोहिया ने कहा कि लोहिया ऑटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ही डीजल वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी नजर आ रही है। आने वाले दिनों में कंपनी डीजल थ्री-व्हीलर के उत्पादन को और बढ़ाएगी। कंपनी में बढ़ोत्तरी देखते हुए अगले एक साल में लोहिया ऑटो अपनी उत्पादन क्षमता 40 हजार यूनिट प्रति वर्ष करने जा रहा है। 

लोहिया का कहना है कि हमारे लिए नए बाजार का निर्माण हो रहा है। जैसे जैसे नए राज्यों में ई-रिक्शा को अनुमति मिलती जाएगी, हम अपने निर्माण यूनिट का विस्तार करते जाएंगे। उम्मीद है कि एक बार 15 से 20 राज्यों में ई-रिक्शा को बिक्री शुरू हो जाएगी तो कंपनी की बिक्री में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।  

ये कार पानी और पहाड़ पर भी जमकर दौड़ेगी, जाने कैसे

BMW भारत में तीन नए मॉडल के साथ जल्द देगी दस्तक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -