दिल्ली में हो रही तेज बारिश, इस पूरे हफ्ते नहीं मिलेगी राहत
दिल्ली में हो रही तेज बारिश, इस पूरे हफ्ते नहीं मिलेगी राहत
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश का दौर अब भी जारी है। जी दरअसल दिल्ली में बीते शनिवार को तेज बारिश हुई और इसके बाद बीते सोमवार को भी कई इलाकों में तेज बारिश हुई। अब ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है। जी हाँ, कहा गया है कि इस सप्ताह हल्की व मध्यम स्तर की बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है। इसी के चलते आने वाले दिनों में मौसम खुशनुमा बना रहेगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 1.8 मिमी और शाम 5.30 बजे तक 3.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीँ बीते सोमवार सुबह धूप निकलने के बाद कुछ ही घंटों में मौसम ने करवट ली। इस दौरान आसमान में काले बादलों ने अपना कब्जा जमा लिया। वहीँ देखते ही देखते कुछ इलाकों में अंधेरा छा गया, हालांकि यह घने बादल हर जगह नहीं बरसे। कुछ इलाकों में महज बूंदाबांदी हुई तो कुछ में तेज बारिश। अब आज मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। जी दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि अभी इस सप्ताह भी बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीँ आने वाले 15-16 सितंबर को तेज बारिश की संभावना जताई गई है और इस दौरान तेज सतही हवाएं भी चलेंगी।

पूर्वानुमान: बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना।

अधिकतम तापमान: 33.4 डिग्री सेल्सियस।

न्यूनतम तापमान: 26.5 डिग्री सेल्सियस।

राधा अष्टमी: आज जरूर करें राधा सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ, बनेंगे सारे काम

तमिलनाडु में नहीं होगी NEET परीक्षा, 12वीं के नंबर पर मिलेगा प्रवेश

UN की बेस्ट विलेज लिस्ट में भारत के 3 गाँव शामिल, जानिए किन राज्यों में आते हैं ये गाँव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -