लॉकडाउन के चलते पश्चिम बंगाल में जन-जीवन हुआ प्रभावित
लॉकडाउन के चलते पश्चिम बंगाल में जन-जीवन हुआ प्रभावित
Share:

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का वायरस फैलने से रोकने के लिए शुक्रवार को लगाए गए सम्पूर्ण लॉकडाउन के वजह से जन-जीवन प्रभावित हो रहा है. इस दौरान जरुरी सेवाओं के अलावा सभी ऑफिस तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहें हैं. सार्वजिनक गाड़ियां भी सड़कों से नदारद रही है.  ऑफिसियल खबरों के मुताबिक, कोलकाता में पुरुलिया शहर, आसनसोल, दुर्गापुर जैसे कुछ जगहों को छोड़कर सभी डिस्ट्रिक्स में लॉकडाउन लगा रहा है.

इन डिस्ट्रिक्स में प्रातः पुलिस के पहुंचने से पहले सब्जियों की कुछ दुकानें खुली हुई थीं. राजा बाजार, गरियाहाट, बाजार क्रॉसिंग, हुडको क्रॉसिंग उल्टाडांगा समेत शहर के हर भाग में शांति पसरी हुई रही है. पुलिस ने वाहनों की आवाजाही पर निगाहे रखने के लिए सड़कों पर अवरोधक भी लगा दिए हैं. पुलिस ने कुछ क्षेत्रों में नियमों का उल्लंघन करने वालों को हिरासत में भी किया है. इससे पहले 7 सितम्बर को भी लॉकडाउन लगाया गया था.  

बता दें की नीट की एग्जाम के मद्देनजर छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को बारह सितम्बर को सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू करने के निर्णय को वापस ले लिया गया था. कोलकात में गुरुवार तक कोरोना संक्रमण के 1,93,175 केस सामने आ गए थे. दरअसल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई एसएफआई ने पश्चिम बंगाल गवर्नमेंट से लॉकडाउन हटाने की अपील की थी. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष प्रतीक उर रहमान ने बुधवार को एक बयान में बोला था कि लॉकडाउन के वजह से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों को दूर-दराज इलाकों से तेरह सिंतबर को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानियां होंगी.

गुजरात में 24 चिकित्सक और 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए

PNB दे रहा प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका, 29 सितंबर से पहले उठा लें लाभ

ब्राइडल लुक में नज़र आई मिया जॉर्ज

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -