गुजरात में 24 चिकित्सक और 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए
गुजरात में 24 चिकित्सक और 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए
Share:

अहमदाबाद: गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) द्वारा संचालित हॉस्पिटलों में कार्यरत 24 चिकित्सकों के बीते 3 दिनों में कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अफसरों ने शुक्रवार को यह सूचना दी हैं. इस बारे में उन्होंने बताया कि गांधीनगर के समीप एक गांव में 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाये गए है. नगर निगम के उपायुक्त ओ पी माचरा ने इस संबंध में बताया, ‘‘जिन चौबीस चिकित्सकों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें 4 वरिष्ठ चिकित्सक या संबद्ध मेडिकल कॉलेजों के संकाय मेंबर हैं. अन्य सभी कनिष्ठ चिकित्सक हैं. ’’

ये चिकित्सक सिटी में नगर निगम संचालित 4 हॉस्पिटलों- वी एस हॉस्पिटल, एस वी पी हॉस्पिटल, एल जी हॉस्पिटल और शारदाबेन हॉस्पिटल से हैं. इनमें से केवल  एस वी पी हॉस्पिटल कोरोना मरीजों को उपचार मुहैया कर रहा हैं. अफसरों ने बताया कि गांधीनगर के समीप कराई ग्राम गुजरात पुलिस अकादमी के 38 प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों के बीते 2 दिनों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. अतिरिक्त डीजीपी, प्रशिक्षण, विकास सहाय ने बताया, ‘‘एक अन्य प्रशिक्षु पुलिसकर्मी में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर अकादमी ने बारह प्रशिक्षु कांस्टेबलों की कोरोना की जांच कराई. ’’ 

उन्होंने आगे बताया, ‘‘इन बारह प्रशिक्षु कांस्टेबलों में 8 के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद हमने इन लोगों के कांटेक्ट में सामने आए पचास अन्य की जांच कराई, जिनमें तीस के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन सभी में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्हें उपचार के लिये परिसर के भीतर ही पृथक-वास में रखा गया है. ’’

इंदौर में मॉल की तीसरी मंजिल से युवती ने लगाई छलांग, दो दिन पहले हुई थी पति की मौत

कोरोना संक्रमित हुए योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह जैकी

कासगंज में दो कारों की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 5 घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -