लीबिया को नही चाहिए ISIS के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन का साथ
लीबिया को नही चाहिए ISIS के खिलाफ अमेरिका और ब्रिटेन का साथ
Share:

लीबिया : आईएसआईएस के आतंक से पूरी दुनिया तबाह है। खबरों के अनुसार खूंखार आतंकी समूह अब अपने पांव लीबिया में भी फैला रहा है, लेकिन इसके बावजूद लीबिया का कहना है कि वह देश में इस्लामिस स्टेट की बढ़ती उपस्थिति के खिलाफ कार्रवाई करने में अमेरिका व ब्रिटेन जैसे देशों को हवाई हमले करने को नही कहेगा। संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के राजदूत इब्राहिम डब्बाशी ने कहा कि वह इसके बजाए ये चाहेंगे कि संयुक्त राष्ट्र हथियारों पर लगाए प्रतिबंध में ढील दे।

इसके पीछ लीबिया का तर्क है कि इससे लीबिया आसानी से हथियार खरीद सकेगा और अपनी रक्षा स्वंय कर सकेगा। कुछ ही समय पहले ही सुरक्षा परिषद ने लीबिया में एकीकृत सरकार के गठन के लिए संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले समझौते को सर्वसम्मति से समर्थन दिया।

इस समझौते पर लीबिया में प्रतिद्धंद्धी पक्षों ने पिछले सप्ताह हस्ताक्षर किए थे। राजदूत ने इस बयान में यह भी कहा कि आईएस के खिलाफ कार्रवाई में फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका के हस्तक्षेप में दिलचस्पी तो है, लेकिन साथ ही इस संबंध में कोई भी निर्णय लेने का जिम्मा नई सरकार पर छोड़ दिया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -