दक्षिण कोरियाई कंपनी एलजी के नए टेबल LG GPad X2 8.0 प्लस को टी- मोबाइल वेबसाइट पर लिस्टेड देखा गया है. इसका मतलब ग्राहक आने वाली इस स्मार्टफोन को टी- मोबाइल लांच कर सकता है. वैसे, कंपनी ने अभी तक इस टेबलेट फ़ोन की उपलब्धता और कीमत की जानकारी नहीं दी है. LG GPad X2 8.0 प्लस टेबलेट की लिस्टिंग के दौरान स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आयी है. यूजर को इस टेबलेट फ़ोन में 8 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले,1920x1200 पिक्सल का रिजोलुशन के अलावा टेबल फ़ोन की परफॉर्मन्स के लिये 1.4 गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक 8321 प्रोसेसर दिया है.
मल्टीटॉस्किंग के लिये 2 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज क्षमता 32 जीबी के अलावा यूजर SD कार्ड की मदद से 2TB तक बड़ा सकता है. एंड्राइड 7.0 नूगा ओपेरटिंग सिस्टम पर चलता है. कैमरा सेटअप के चलते 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिये दिया है. एलजी के इस नए टेबल फ़ोन में 4G एलटीई, वाईफाई 802.11 b/g/n, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी पोर्ट को सपोर्ट करता है. LG GPad X2 8.0 प्लस टेबलेट फ़ोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी है.
नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.
कम बजट वाले नए Swipe Elite VR स्मार्टफोन में मिलेंगे यह फीचर्स
Swipe Konnect Star 2017 स्मार्टफोन की कीमत है 3,333 रूपये, जानिए इसके फीचर्स !