LENOVO Z6 Youth Edition दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
LENOVO Z6 Youth Edition दमदार बैटरी के साथ हुआ लॉन्च
Share:

चीनी बाजार में Lenovo Z6 Youth Edition को लॉन्च कर दिया गया है. फोन को वाटरड्रॉप नॉच, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया गया है. यह फोन तीन वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा. इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 चीनी युआन यानी करीब 11,100 रुपये है. वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1399 चीनी युआन यानी करीब 14200 रुपये है. इसके अलावा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस वेरिएंट 1699 चीनी युआन यानी करीब 17,100 रुपये है. नाइट ब्लैक और मैजिक स्टारडस्ट ग्रेडिएंट फिनिश कलर वेरिएंट में इस फोन को उपलब्ध कराया गया है.

Samsung ने कैमरे को लेकर इजात की ये टेक्नोलॉजी

यह फोन ZUI 11 पर आधारित एंड्रॉइड पाई पर Lenovo Z6 Youth Edition काम करता है. इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से लैस है. इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा. 4050 एमएएच की बैटरी दी फोन मे पावर देने के लिए उपलब्ध कराई गई है.

Honor 20 से OnePlus 7 Pro में कितना है दम, जानिए तुलना

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप Lenovo Z6 Youth Edition मौजूद होगा. इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है. वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसका कैमरा एआई पोर्ट्रेट मोड, एआई सीन डिटेक्शन, सुपर नाइट सीन मोड, मल्टी फ्रेम नॉयज रिडक्शन और अन्य फीचर्स के साथ आता है. सेल्फी के लिए फोन में f/1.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मौजूद है. वहीं, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी फोन में दिया गया है.

पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर जॉब ओपनिंग, वेतन 35000 रु

इस स्मार्टफोन में Nokia ने भरे है खास फीचर

ये है 40,000 रु की रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -