साउदी में डैब स्टाइल करने पर लीगल नोटिस
साउदी में डैब स्टाइल करने पर लीगल नोटिस
Share:

साउदी अरब के एक प्लेयर को डांस का एक स्टैप करने के कारण लीगल नोटिस आने का खतरा बन गया है। दरअसल जिस डैब स्टैप को इस प्लेयर्स ने इस्तेमाल किया वो साऊदी अरब में करना बैन है यह हिप हॉप डांस का एक स्टैप जिसे साऊदी अरब में शिष्टाचार नहीं माना जाता। साऊदी अरब में चल रहे किंग्स सॉकर कप के दौरान अल नूजूम टीम के इस प्लेयर की पहचान जाहिर नहीं की गई है लेकिन बताया जाता है कि उसने अपने साथी प्लेयर्स से मिले हाई-फाइव के इशारे को मना कर उसके सामने डैब स्टाइल किया। जोकि शिष्टाचार के अनुसार गलत था। यह बड़ी बात नहीं है कि डैब के चक्कर में पूरी टीम ही अंदर न हो जाए। क्योंकि साऊदी के सख्त नियमों के अनुसार यह भी संभव है। 

बता दें कि अमरीका में चुनाव कैंपेन के एक टीवी शो द एलेन डीजेनेरेस में भी हिलेरी क्लिंटन ने यह स्टाइल किया था। जो सोशल मीडिया पर अर्से तक मेमे (MEME) के रूप में ट्रेंड में रहा। वही  पिछले साल अगस्त में मशहूर अरेबियन सिंगर शाहानी ने भी एक स्टेज शो के दौरान इस स्टाइल का इस्तेमाल किया था। शो की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते प्रशासन ने भी फौरन हरकत में आते हुए शाहानी को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्होंने प्रशंसकों और प्रशासन से माफी मांगकर जान छुड़ाई थी।

एफसी गोवा टीम ने ड्रा खेल कर भी दिल जीता

खुद विक्टोरिया ने उड़ाया अपने पति का मजाक

मेस्सी को लेकर बार्सीलोना का असमंजस कायम

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -