तीस हजारी कोर्ट विवाद : नहीं थम रहा वकीलों का गुस्सा, अब साकेत कोर्ट परिसर में एक पुलिसकर्मी को पीटा
तीस हजारी कोर्ट विवाद : नहीं थम रहा वकीलों का गुस्सा, अब साकेत कोर्ट परिसर में एक पुलिसकर्मी को पीटा
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की तीस हजारी कोर्ट में शनिवार (2 नवंबर) को वकीलों और पुलिस के बीच भड़की हिंसा के विरोध में सोमवार को दिल्ली की सभी अदालतों में वकील हड़ताल पर हैं. इस दौरान वकीलों द्वारा पुलिस को पीटे जाने की खबरें भी प्रकाश में आ रही है. सुबह जहां ईस्ट दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट में वकीलों द्वारा पुलिसकर्मी को मारे जाने की खबर सामने आई थी, वहीं दोपहर बाद दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट से भी पुलिसवाले की पिटाई की खबर मिली है.

यहां बाइक पर सवार एक पुलिसकर्मी को कुछ वकीलों ने घेर कर पीट दिया. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने पिटाई कर रहे वकील का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वकील किस तर्ज बाइकसवार एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं. पुलिसकर्मी किसी तरह उनके बीच से निकलने का प्रयास करता है तो वकील उसे फिर से पीटते हैं. इससे पहले कड़कड़डूमा अदालत में कुछ वकीलों ने कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई की थी.आरोप है कि वकीलों ने एक महिला पत्रकार के साथ भी बदसलूकी की है . 

आपको बता दें उत्तरी दिल्ली जिले में स्थित तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच शनिवार को हिंसक झड़प हुई थी. घटना अपराह्न् करीब 2 से 3 बजे के बीच ही है. दोनों पक्षों में कहासुनी से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंच गई. इस घटना से आक्रोशित वकीलों ने सोमवार तक दिल्ली की सभी अदालतों में कामकाज बंद रखने की घोषणा कर दी है. 

एयरटेल और जिओ के यह प्लान दे रहे एक दूसरे को टक्कर

कोलकाता में कल से शुरू होगा विज्ञान महोत्सव, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी

यदि आपके पास भी एक्स्ट्रा बैंक एकाउंट्स है तो जल्द कर दीजिये बंद, यह है प्रोसेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -