Huawei ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाले लैपटॉप, जानें क्या है इनकी कीमत
Huawei ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाले लैपटॉप, जानें क्या है इनकी कीमत
Share:

Huawei ने अपने लैपटॉप सेगमेंट में दो नए लैपटॉप को शामिल करते हुए MateBook D 14 और MateBook D 15 को लॉन्च किया है. वैसे बता दें कि कंपनी ने इन दोनों डिवाइसेज की घोषणा पिछले साल नवंबर में शंघाई में की थी और अब इसकी कीमत और उपलब्धता की घोषणा की है. ये लैपटॉप 13 फरवरी से 20 फरवरी तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे. जिसके बाद 21 फरवरी 2020 से इनकी सेल शुरू हो जाएगी. लैपटॉप के साथ कस्टमर्स को Huawei Freebuds3 फ्री दिए जाएंगे. 

यदि हम कीमत की बात करें तो MateBook D 14 की कीमत £649 यानि लगभग 60,200 रुपये है और इसमें यूजर्स को खास फीचर्स के तौर पर बड़ी बैटरी और एडिशनल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी. जबकि MateBook D 14 की कीमत £599 यानि करीब 55,600 रुपये है. दोनों लैपटॉप Windows 10 ओएस पर आधारित हैं. 

Huawei MateBook D 14 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: Huawei MateBook D 14 के फीचर्स पर नजर डालें तो Windows 10 ओएस पर आधारित इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है.  यह डिवाइस 12nm AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 8जीबी रैम दी गई है. इसके साथ 512जीबी और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट मौजूद हैं इसमें यूजर्स को Shark Fin ड्यूल कूलिंग फैन्स की सुविधा मिलेगी जो कि डिवाइस की हीट को मैनेज करता है. MateBook D 14 का साइज 322.5 x 214.8 x 15.9 mm है और इसमें ग्राफिक्स के लिए AMD Radeon Vega 8 का उपयोग किया गया है. 

Huawei MateBook D 15 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स: आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि  Huawei MateBook D 15 में 1920 x 1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है. इसका साइज 357.8 x 229.9 x 16.9 mm है और इसे 12nm AMD Ryzen 5 3500U प्रोसेसर पर पेश किया गया है. दोनों लैपटॉप की स्टोरेज क्षमता एक समान है. दोनों में ही यूजर्स को 65W यूएसबी सी चार्जर की सुविधा मिलेगी. MateBook D 15 में पावर बैकअप के लिए 42Wh की बैटरी दी गई है. 

Poco X2 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

इस ऐप की मदद से कोरोनावायरस को आसानी से दे सकते है मात

Xiaomi Mi 10 स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च, जानिए अन्य खासियत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -