Poco X2 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
Poco X2 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है कीमत
Share:

दुनिया की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के एक समय पर सब-ब्रांड रहे Poco ने खुद को एक अलग ब्रांड के तौर पर पेश किया है. खुद को इंडीविजुअल ब्रांड घोषित करने के बाद कंपनी ने काफी समय बाद अपना Poco X2 भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 64 स्टोरेज वेरिएंट की है. इस फोन की खासियतों की बात करें इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप और 120hZ रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

400 वोल्ट के झटके वाला स्मार्ट डंडे की पिटाई से बदमाशों के उड़ेंगे होश

अगर बात करें इस स्मार्टफोन की कीमत की तो फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. एक वेरिएंट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है.इसकी कीमत 15,999 रुपये है. जबकि दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मौजूद है और इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं, तीसरा वेरिएंट 8जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया गया है और इसकी कीमत 19,999 रुपये है. भारतीय बाजार मेें यह फोन ब्लू, रेड और पर्पल तीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर फोन पर 1,000 रुपये ​का डिस्काउंट प्राप्त होगा. फोन की सेल 11 फरवरी से Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

हैकिंग से बचाने के लिए WhatsApp में इस तरह एक्टिवेट करें सिक्योरिटी फीचर

कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए Poco X2 में ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. इसमें 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है.इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. यह फोन Snapdragon 730G प्रोसेसर से लैस है. फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है.फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है. जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप सी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही फोन में क्वाड रियर कैमरा मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है. दूसरा 8 मेगापिक्सल कैमरा वाइड एंगल कैमरा है. वहीं 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है.फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.

10 लाख भारतीयों के एक्सरे और मेडिकल रिपोर्ट हो गयी थी सार्वजानिक, यह था कारण

अपने आप डिलीट हो रहे थे बैंक अकाउंट, Google Pay में आया बड़ा बग

MPSOS: 10वीं-12वीं दिसंबर के ओपन परीक्षा के परिणाम हुए घोषित, ऐसे करेने चेक

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -