बनने जा रहीं हैं दुल्हन तो पैरों में लगाए ऐसी मेहँदी कि देखते रह जाए ससुराल वाले
बनने जा रहीं हैं दुल्हन तो पैरों में लगाए ऐसी मेहँदी कि देखते रह जाए ससुराल वाले
Share:

शादी के लिए दुल्हन हर तरह से खुद को बेस्ट दिखाना चाहती हैं। दुल्हन तरह-तरह के नुस्खे आजमाती हैं ताकि वह सबसे अलग और परफेक्ट दिख सके। ऐसे में केवल हाथों में ही नहीं बल्कि पैरों में भी मेहंदी लगाती हैं और इस दौरान अपने लिए मेहंदी डिज़ाइन चुनना कोई आसान काम नहीं है। जी दरअसल मेहंदी सिर्फ फैशन ही नहीं है बल्कि खूबसूरत दिखने के लिए भी यह जरुरी है। ऐसे में पैरों की बात करें तो आजकल दुल्हनें हैवी की बजाए सिंपल डिजाइन्स पसंद करती हैं। वहीं "सोलह श्रृंगार" में से एक मेहंदी भारतीय शादी का वो अहम हिस्सा है, जिसे दुल्हन के लिए शुभ माना जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन डिजाइन जो आप अपने पैरों में बनवा सकती हैं। फिर चाहे फ्लोरल हों या मंडला मेहंदी डिज़ाइन, ये मिनिमलिस्टिक फीट मेहंदी डिजाइन्स आपके दुल्हन के अवतार को पूरा कार देंगी। ऐसे में अगर आप भी जल्दी दुल्हन बनने वाली हैं तो अपने लिए यहां से आइडिया ले सकती हैं। यह सिम्पल मेहँदी आपके पैरों पर आकर्षक दिखेंगी। 
 

Anklet मेहंदी डिजाइन्स भी बेहतरीन लग सकती हैं। 

 

मिनी गुलाब (Roses) और पत्तियों (Leaves) से बना सुंदर मेहंदी डिजाइन।

 

हॉफ अरेबिक मेहंदी डिजाइना ( half Arabic style design!)

 

अगर आप ज्यादा हैवी डिजाइन नहीं चाहती तो इस तरह का सिंपल Toes मेहंदी डिजाइन।

 

डेंटी एंड इनटेरीकेट (dainty and intricate floral design) फ्लोरल मेहंदी डिजाइन।

 

मिड चकरी विद टोए (mid-chakri plus toe) मेहंदी डिजाइन।

 

कमल (Lotus) के फूल से इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन।

 

आदिवासी कला (tribal art) से इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन।

 

पायल के आकार और पैर के चारों ओर फैले छोटे डिजाइन वाली मेहंदी।

शादी में अपनी कद और वजन के हिसाब से चुने लहंगा, रखे इन बातों का खास ख्याल

विवाह में आ रही है समस्या तो होली के दिन एक सुपारी से करें यह टोटका

शादी में मेहमानों को धोने पड़े बर्तन, वीडियो देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -