Defense एक्सपो के अंतिम दिन दर्शकों को मिल रहा फ्री- प्रवेश
Defense एक्सपो के अंतिम दिन दर्शकों को मिल रहा फ्री- प्रवेश
Share:

लखनऊ: डिफेंस एक्सपो में एयर शो का लुत्फ उठाने का अंतिम मौका रविवार यानी 9 फरवरी 2020 को है. वहीं वृंदावन में सिर्फ दोपहर में ही एयर शो होगा, वहीं गोमती रिवर फ्रंट पर सुबह लाइव डिमॉन्सट्रेशन किया जाएगा. 5 फरवरी 2020 से शुरू हुआ 11वां डिफेंस एक्सपो रविवार को संपन्न हो रहा है. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि एक्सपो का आधिकारिक समापन बीते शनिवार यानी 8 फरवरी 2020 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में हो गया है. लेकिन दर्शकों के लिए रविवार को भी एक्सपो में जाने का मौका रहेगा. 

मिली जानकारी के अनुसार इस बता का पता चला है कि दर्शकों की एंट्री निशुल्क होगी. आईडी कार्ड साथ ले जाना अनिवार्य रहेगा. रविवार को वृंदावन सेक्टर-15 में एयरफोर्स व आर्मी की ओर से लाइव डिमॉन्सट्रेशन होगा. यह दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे तक चलेगा. शो देखने वालों को दो घंटे पहले एक्सपो में पहुंचना होगा. वहीं गोमती रिवर फ्रंट पर नौसेना का लाइव डिमॉन्सट्रेशन सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा. इसमें नौसेना व भारतीय तटरक्षक गार्ड की ओर से शौर्य व पराक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा. 

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इसके अतिरिक्त वृंदावन में दर्शकों को आर्मी के टैंक, डीआरडीओ द्वारा विकसित एंटी सेटेलाइट मिसाइल, अश्विन एयर डिफेंस सिस्टम, अर्जुन टैंक, आकाश मिसाइल सहित सेल्फी प्वॉइंट पर तस्वीरें खिंचवाने का अवसर मिलेगा. जंहा देसी व विदेशी कंपनियों केस्टॉल करीब-करीब हट चुकेहैं, इसलिए एचएएल व डीआरडीओ केस्टॉलों पर ही उन्हें जानकारियां मिल सकेंगी. इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो भविष्य के भारत का शंखनाद रहा. डिफेंस एक्सपो ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि नया भारत रक्षा के क्षेत्र में सशक्त, समृद्ध और समर्थ ही नहीं हुआ है, बल्कि विश्व की शक्तियों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने को तैयार है. 

वैटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता में दिखा ऊना के खिलाड़ीयों का शानदार प्रदर्शन, रहें श्रेष्ठ पर

उत्तर प्रदेश में फिर मासूम से दरिंदगी, 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म

झांसी में पुलिस ने सात बांग्लादेशी को पकड़ा, पूछताछ जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -