नीतीश को बैठक में देखा तो पूछा-आप यहां कैसे
नीतीश को बैठक में देखा तो पूछा-आप यहां कैसे
Share:

पटना : राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जब राजद विधायकों ने अपनी बैठक में देखा तो कुछ विधायकों से रहा नहीं गया और आखिरकार यह पूछ ही लिया कि सर आप यहां कैसे! विधायकों की बात का जवाब नीतीश देना चाहते ही थे कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बोल उठे, मैरे बुलावे पर ही नीतीश बैठक में आये है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नोटबंदी को नीतीश द्वारा समर्थन देने के बाद से ही वे न केवल अपनी जदयू बल्कि गठबंधन की प्रमुख सहयोगी राजद में भी आॅंखों की किरकिरी बने हुये है। बैठक में नीतीश को बुलाने को लेकर लालू ने कहा कि गठबंधन पर किसी तरह की आंच नहीं आने देगी और नीतीश को बैठक में बुलाना इस बात का प्रमाण है, ताकि किसी को कोई भ्रम न हो। लालू ने नई परंपरा शुरू करने की भी बात कही है।

राजद विधायकों की बैठक को नीतीश कुमार ने भी संबोधित किया तथा बिहार में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक को लालूप्रसाद यादव ने संबोधित करते हुये मोदी की नोटबंदी को लोगों के लिये परेशानी बताया तथा कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को परेशान कर रख दिया है। लोग सुबह होते ही बैंकों और एटीएम की कतार में लग जाते है, देश में आर्थिक संकट खड़ा कर दिया गया है।

लालू ने सोनिया से कहा- नीतीश को समझाओ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -