'कुंबले ने मुझे बदला, इसलिए आज वे यहां बैठे हैं..', क्रिस गेल ने दिग्गज पर लगाए आरोप !
'कुंबले ने मुझे बदला, इसलिए आज वे यहां बैठे हैं..', क्रिस गेल ने दिग्गज पर लगाए आरोप !
Share:

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले काफी समय तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा रहे हैं। पहले एक खिलाड़ी के रूप में और फिर मेंटॉर एवं कोच के रूप में। गत वर्ष तक कुंबले पंजाब किंग्स के कोच थे, मगर इस सीजन वह पंजाब का हिस्सा नहीं हैं। उनके स्थान पर पंजाब ने ट्रेवर बेलिस को कोच बनाया है। पंजाब किंग्स में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल भी रहे और गेल ने कुंबले के मुंह पर कहा कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उन्हें बदला इसी वजह से वह आज IPL से बाहर हैं।

दरअसल, कुंबले IPL-2023 की नीलामी के दौरान जियो सिनेमा के शो में गेल के साथ बतौर एक्सपर्ट बैठे हुए थे। इसी दौरान टीमों पर चर्चा करते हुए गेल ने कुंबले को लेकर कहा कि जब ये दोनों पंजाब में थे, तो कुंबले ने उन्हें बदला और इसी वजह से वह आज यहां बैठे हैं। गेल और कुंबले दोनों पंजाब की नीलामी की रणनीति पर बातचीत कर रहे थे और इसी दौरान गेल ने कुंबले पर इस तरह के इल्जाम लगाए। हालांकि,  गेल ने ये बात मजाक में कही। इस दौरान दोनों ही दिग्गज मजाक-मस्ती करने लगे और गेल ने कुंबले को लेकर कहा कि, 'हो सकता है कि मैं अनलकी टीम में रहा हूं और मैं क्या कहूं (कुंबले की ओर देखते हुए)। इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन और स्कॉट स्टायरिस भी बैठे थे, जिन्होंने गेल के मजाक को समझ लिया। गेल ने फिर कहा, 'हम दोनों एक ही जगह थे।'

यूनिवर्सल बॉस ने आगे कहा कि, 'मैं कुछ बार अनलकी टीमों में भी रहा हूं। अनिल वहां नहीं थे। वह इसका हिस्सा थे, मगर इन्होंने मुझे बदला और हटाया, यही वजह है कि अब ये मेरे पास में यहां बैठे हैं। उन्होंने मुझे बहुत बदला। आप समझ रहे हैं मैं क्या कह रहा हूं? उम्मीद है कि इस बार ये अच्छे कारण से हो।'

'मेरी मां-दादी रो रहे थे..', IPL ऑक्शन में बड़ी रकम मिलने पर बोले हैरी ब्रूक

'मुझे कोई पछतावा नहीं..', कुलदीप यादव को लेकर ये क्या बोल गए कप्तान राहुल ?

Ind Vs Ban: अय्यर-अश्विन ने तोड़ा बांग्लादेश का सपना, भारत ने बड़ी मुश्किल से जीता मीरपुर टेस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -