ज्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं देखती यह एक्ट्रेस
ज्यादा हिंदी फ़िल्में नहीं देखती यह एक्ट्रेस
Share:

आप सभी ने ऐक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा को देखा ही होगा जो कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत चुकीं हैं. ऐसे में इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए सुर्ख़ियों में है. वह जल्द ही शॉर्ट फिल्म 'अ मॉनसून डेट' में ट्रांसजेंडर की चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं और हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि : 'अ मॉनसून डेट' में वह एक ट्रांसजेंडर की भूमिका में हैं लेकिन मेनस्ट्रीम कलाकार पहले इस तरह की भूमिकाएं करने से हिचकते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा तो इस बदलाव की क्या वजह वह मानती हैं?

जी हाँ, उन्होंने कहा ''हर किसी को इवॉल्व होना होता है. आप जैसे 100 साल पहले रहते थे, वैसे हमेशा नहीं रह सकते. मुझे लगता है कि अब अवेयरनेस और एजुकेशन बढ़ी है, इसलिए लोग भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. पहले बहुत-सी ऐसी चीजें थीं, सती प्रथा भी थी, औरतों को वोट का हक नहीं था, लेकिन लोग उससे आगे बढ़े न. अपनी परंपराओं और पुरानी सोच की कमियों को देखा और उससे आगे बढ़े. समाज के साथ खुद को अडॉप्ट किया, तो हमारी सोच समय के साथ बदलती है, क्योंकि आखिरकार हम इंसान हैं. हम इकलौती ऐसे प्रजाति हैं, जो उनके लिए भी आवाज उठाते हैं, जिनकी खुद की आवाज नहीं होती या उनकी जिनकी आवाज इतनी मजबूत नहीं है. हम अब स्पेशल जरूरतों वाले बच्चों को जंगलों में नहीं छोड़ देते. हम पहले यह भी करते थे. पहले हम बहुत सी छोटी-बड़ी अमानवीय चीजें करते थे, लेकिन अब हम वे चीजें नहीं करते, क्योंकि हम भी एक समाज के तौर पर इवॉल्व हो रहे हैं, बेहतर हो रहे हैं. हम ज्यादा जागरूक, ज्यादा एजुकेटेड और शायद ज्यादा दयालु हुए हैं.'' वहीं आगे उन्होंने आपके यह रोल चुनने की क्या वजह रही? हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कहा ''मैं इंडस्ट्री ट्रेंड्स में बिलकुल भी इंट्रेस्टेड नहीं हूं. मैं ज्यादा हिंदी फिल्में देखती नहीं हूं, न ही मुझे पता है और सच कहूं तो मुझे परवाह भी नहीं है. मैं सिर्फ खुद इंट्रेस्टिंग काम करने की कोशिश करती हूं, पर मैं उम्मीद करती हूं कि इंडस्ट्री बेहतर के लिए बदल रही हो. ''

इसी के साथ जब उनसे कहा गया कि ''निर्देशक के तौर पर आपकी पहली फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' काफी सराही गई. अगली फिल्म कब निर्देशित कर रही हैं?'' तो उन्होंने कहा ''मुझे अभी पता नहीं है, क्योंकि खुशकिस्मती से अभी मेरे पास ऐक्टर के तौर पर कुछ अच्छी फिल्में हैं. मैं अलंकृता श्रीवास्तव की डॉली किटी और वो चमकते सितारे कर रही हूं. सीमा पाहवा की डेब्यू फिल्म पिंड दान कर रही हूं, तो अभी ऐक्टर के तौर पर ये सारी अच्छी फिल्में हैं. मैं अभी सोच ही रही हूं कि डायरेक्टर के तौर पर अगली फिल्म क्या करनी है, देखते हैं.''

आधार की सर्विस पर भड़कीं ईशा गुप्ता, जमकर सुनाई खरी-खोटी

सड़कों पर अंडरविअर पहने निकल गई यह सिंगर, लोग बना रहे मजाक

अपने बच्चों के ट्रोल होने पर इस एक्टर की पत्नी हो जाती है परेशान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -