जानिए क्या है एक ओंकार का मतलब
जानिए क्या है एक ओंकार का मतलब
Share:

सिख धर्म का उदय गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के साथ होता है. सिख का अर्थ है शिष्य. जो लोग गुरु नानक जी की शिक्षाओं पर चलते गए, वे सिख हो गए. यह धर्म विश्व का नौवां बड़ा धर्म है. भारत के प्रमुख चार धर्मों में इसका स्थान भी है. सिख धर्म की पहचान पगड़ी और अन्य पोशाकों से भी की जाती है लेकिन ऐसे भी कई सिख होते हैं जो पगड़ी धारण नहीं करते. 

गुरु नानक देव जी ने ही सिख धर्म की नींव रखी थी. इनका जन्म 1469 ईस्वी में लाहौर के तलवंडी (अब ननकाना साहिब) में हुआ. बचपन से ही उनका मन एकांत, चिंतन और सत्संग में लगता था. सांसारिक चीजों में उनका मन लगाने के लिए उनका विवाह कर दिया गया. परन्तु यह सब गुरु नानक जी को परमात्मा के नाम से दूर नहीं कर पाया. उन्होंने घर छोड़कर घूमना शुरू कर दिया. पंजाब, मक्का, मदीना, काबुल, सिंहल, कामरूप, पुरी, दिल्ली, कश्मीर, काशी, हरिद्वार जैसी जगहों पर जाकर उन्होंने लोगों को उपदेश दिए. उनका कहना था कि हिन्दू-मुस्लिम अलग नहीं हैं और सबको एक ही भगवान ने बनाया है.

उन्होंने कहा, एक ओंकार (ईश्वर एक है), सतनाम (उसका नाम ही सच है), करता पुरख (सबको बनाने वाला), अकाल मूरत (निराकार), निरभउ (निर्भय), निरवैर (किसी का दुश्मन नहीं), अजूनी सैभं (जन्म-मरण से दूर) और अपनी सत्ता कायम रखने वाला है. ऐसे परमात्मा को गुरु नानक जी ने अकाल पुरख कहा, जिसकी शरण गुरु के बिना संभव नहीं. उनके सहज ज्ञान के साथ लोग जुड़ते गए. उनके शिष्य बनते गए. गुरु नानक से चली सिख परम्परा में नौ और गुरु हुए. अंतिम और दसवें देहधारी गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी थे.

क्या था भगवान विष्णु का पांचवा अवतार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -