अमिताभ ने इस एक्ट्रेस को किया ऐसा ‘जुम्मा....चुम्मा’, छोड़ दिया देश!
अमिताभ ने इस एक्ट्रेस को किया ऐसा ‘जुम्मा....चुम्मा’, छोड़ दिया देश!
Share:

1991 में आई फिल्म ‘हम’ तो आपको याद होगी। फिर इस फिल्म का फेमस सांग ‘जुम्मा....चुम्मा दे दे’ भी याद होगा। यह गाना उस समय हर किसी कि जुबान रहता था। वैसे, यह गाना आज भी उतना ही फेमस है। शादी में तो खासतौर पर यह गाना बजवाया जाता है। 

बता दें, इस गाने में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ किमी काटकर थी। किमी ने 90 के दशक में बाॅलीवुड में तहलका मचा दिया था। उस समय समीक्षकों ने किमी को सेक्स साइरन की तरह माना था।  90 के उस दशक में किमी ने एक तरह से बाॅलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। इसके बाद उन्होंने केवल तीन-चार फिल्म और की। इसके बाद वह गायब हो गई। 

किमी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। 1992 में आई फिल्म हमला उनकी आखिरी फिल्म थी। उन्होंने फोटोग्राफर और एड प्रोड्युसर शांतनु श्योरे से शादी कर ली। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। वह लंबे समय के लिए आस्ट्रेलिया में जाकर बस गई। बताया जाता है कि हाल फिलहाल किमी पुणे में अपने पति और इकलौते बेटे के साथ रहती है। 

किमी ने वर्दी, दरिया दिल, मर्द की जुबान, मेरा दिल, गैर काूननी, जैसी करनी वैसी भरनी, शेरदिल और जुल्म की हुकुमत सहित कई फिल्मों में नजर आई। 

फिल्म 'मोदी का गांव' है तैयार, जल्द होगी रिलीज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -