'खेसारीलाल' का कांवर सॉन्ग आया सामने, दिखा उनका भक्तिभाव
'खेसारीलाल' का कांवर सॉन्ग आया सामने, दिखा उनका भक्तिभाव
Share:

बारिश के मौसम का प्रारंभ हो चुका है सावन महीने की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में भोजपुरी कांवर गानों की नए नए एल्बम सिंगर लेकर आ रहे हैं. इस समय यूट्यूब पर भोजपुरी कांवर गानों से पूरा माहौल शिवमय हो गया है. इनमें खेसारी लाल के कई गाने मौजूद हैं जिनको लोग काफी प्यार दे रहे हैं. हाल ही में खेसारी  का एक और कांवर गीत रिलीज हुआ है जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं-‘गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी’. यह गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सावन के मौके पर आया खेसारी लाल का यह गाना न सिर्फ सोशल मीडिया पर धमाका करने के लिए बल्कि कांवड़ में भी रंग भरने के लिए काफी है. आइए जानते है पूरी विस्तार से 

'अक्षरा सिंह' ने इस गाने में दिए इंटीमेट पोज, जिसने देखा उड़ गए होश

खेसारी लाल के इस गाने का संगीत और गीत दोनों ही दमदार हैं. इतना ही नहीं, लोगों को यह गाना इतना पसंद आया है कि देखते ही देखते इस पर करीब 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. गाने के लिरिक्स आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं. वहीं गाने में संगीत शंकर सिंह ने का है. ​

'काजल राघवानी' का हॉट अवतार आया सामने, दिखेगा आकर्षक लुक

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि खेसारी का यह पांचवा कांवर सॉन्ग है. इससे पहले उनके आए सभी गाने लोगों द्वारा बहुत सराहे गए. वायरल हो रहे गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यू-ट्यूब चैनल पर अप्लोड किया गया है. गाने में खेसारी लाल यादव गेरुआ टीशर्ट के साथ सिर पर गेरुआ साफा बांधे कांवड़ यात्री की तरह नजर आ रहे हैं. वहीं इससे पहले उनका एक गाना ‘बाजे खेसारी के गाना’ को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस गाने को लगभग 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. इस गाने के लिरिक्स पवन पांडेय ने लिखे हैं. संगीत अभिनाश झा घुंघरू का दिया हुआ है.

काप्पान में सूर्या होंगे इस किरदार में?

मेगास्टार चिरंजीवी और ऐश्वर्या राय करेंगे एक साथ काम?

Dear Comrade का ट्रेलर हुआ रिलीज़: विजय देवरकोंडा एंग्री यंग मेन के रूप में वापस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -