दिल्ली में उफान पर कोरोना, केजरीवाल सरकार ने किया नाईट कर्फ्यू का ऐलान
दिल्ली में उफान पर कोरोना, केजरीवाल सरकार ने किया नाईट कर्फ्यू का ऐलान
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। यहां पर संक्रमण दर 5 फीसदी के पार पहुंच गई हैं। वहीं रोज़ाना 3500 से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में केजरीवाल सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। दिल्ली सराकर द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए 30 अप्रैल तक दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया जाता है।

बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 3 हजार 548 नए केस दर्ज किए गए थे और बीमारी से 15 मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण दर बढ़कर 5.54 फीसद हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तय मानक के मुताबिक, संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा होने पर स्थिति खराब मानी जाती है। संक्रमण दर 5 फीसदी से ज्यादा होना दिल्ली की खराब होती स्थिति को बता रहा है। एक दिन में 64003 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया।

इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर घटकर लगभग 96 फीसदी हो गई है। सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 14 हजार 589 हो गई है। अब तक कोरोना के 11 हजार 096 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 6 लाख 79 हजार 562 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से 6 लाख 54 हजार 277 लोग कोरोना वायरस को मात देकर रिकवर हो चुके हैं।

सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी, जानिए क्या है आज के दाम

एनसीएईआर ने विश्वबैंक की अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को महानिदेशक के रूप में किया नियुक्त

एफएमसीजी क्षेत्र ने भविष्य में किसी भी व्यवधान के प्रभाव को कम करने के लिए बनाई ये योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -