16 करोड़ की धोखाधड़ी करने के बाद ये मशहूर प्रोड्यूसर हुई गिरफ्तार
16 करोड़ की धोखाधड़ी करने के बाद ये मशहूर प्रोड्यूसर हुई गिरफ्तार
Share:

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा इन दिनों एक बार फिर मुसीबत में फंस गई हैं. दरअसल ऐसा सुनने में आया है कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को प्रेरणा को गिरफ्तार कर लिया है. जी हाँ... और इतना ही नहीं बल्कि उन पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. सूत्रों की माने तो ये मामला सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ से जुड़ा हुआ है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रेरणा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस की ओनर हैं.

उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस हो चुकी है. सुनने में आया है कि जब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेच दिए थे, तब जून 2018 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रिअर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भगनानी ने उन पर ये आरोप लगाया था कि गैर कानूनी तरीके से रोनी स्क्रूवाला को राइट्स बेचे जाने से उन्हें 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी.

रिपोर्ट्स की माने तो भगनानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने इस बारे में कहा था कि, 'पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा था.' इसके साथ ही भगनानी ने ये भी मांग की थी कि कोर्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर और आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे.

'केदारनाथ' के सामने फीकी पड़ी '2.0', पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई

हिंदू संगठनों ने किया विरोध, उत्तराखंड के 7 जिलों में केदारनाथ मूवी पर लगा बैन

एक ही महीने में दो फ़िल्में रिलीज़ होने पर सारा अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -