मदर्स डे पर केटी पेरी ने दी ऐसे शुभकामनाएं, यहाँ देखे वीडियो

हॉलीवुड की जानी मानी पॉप स्टार केटी पेरी अपनी गायिकी के लिए मशहूर है. वहीं, अमेरिकी पॉप स्टार केटी पेरी ने सोशल मीडिया पर एक अल्ट्रासाउंड का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, उससे उनके प्रशंसक हैरान हो गए हैं.

गायिका केटी ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "जब आपकी अजन्मी बच्ची आपको कोख से ही मिडिल फिंगर दिखाए तो आप मां की भूमिका के लिए तैयार हैं. मुझे मदर्स डे की शुभकामनाएं. "

बता दें की केटी अपने मंगेतर व अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम की संतान को जन्म देने वाली हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गायकिा ने कहा है कि गर्भवती होने के दौरान क्वारंटीन लाइफस्टाइल में ढलना मुश्किलभरा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

92 साल की उम्र में हुआ कॉमेडियन जैरी स्टिलर का निधन

ऐरी लुएन्डेयक ने दो बार की है लौरेन बर्नहैम से शादी

प्यारभरी हुई थी हेडन और ब्रायन की प्रेमकहानी की शुरुआत, दर्दभरा रहा अंत

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -