70 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा है महायोग, व्रती महिलाओं को मिलेगा हजारों गुना फल
70 साल बाद करवाचौथ पर बन रहा है महायोग, व्रती महिलाओं को मिलेगा हजारों गुना फल
Share:

हर साल आने वाला करवाचौथ का व्रत इस साल 04 नवंबर को है। आप जानते ही होंगे यह व्रत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं करवा माता के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करती हैं और अपने पति की लम्बी उम्र के लिए दुआ करती हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं करवा चौथ के दिन बनने वाला शुभ योग, जो इस बार बड़ा ही ख़ास है। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में।

करवा चौथ पूजा मुहूर्त - शाम 5 बजकर 30 मिनट से लेकर 6 बजकर 48 मिनट तक
करवा चौथ पर चंद्रोदय का समय- रात 8 बजकर 15 मिनट पर

चतुर्थी तिथि का आरंभ, 04 नवंबर - 03:24
चतुर्थी तिथि समाप्त, 05 नवंबर- 05:14 

करवा चौथ के दिन बनने वाला शुभ योग- इस बार रोहिणी नक्षत्र का संयोग होने वाला है जो अपने आप में एक अद्भुत योग माना जाता है। इस बार करवाचौथ का व्रत बुधवार के दिन होने से इसका महत्व और बढ़ गया है। जी दरअसल इस बार चंद्रमा में रोहिणी का योग है और इस वजह से मार्कण्डेय और सत्यभामा योग भी बन रहा है। कहते हैं यह योग चन्द्रमा की 27 पत्नियों में सबसे प्रिय पत्नी रोहिणी के साथ होने से बन रहा है। इस वजह से इस बार करवाचौथ का व्रत पति के लिए व्रत रखने वाली सुहागिनों के लिए फलदायी है। वैसे यह योग भगवान श्रीकृष्ण और सत्यभामा के मिलन के समय भी बना था। कहा जाता है इस योग में करवा चौथ का व्रत रखने पर महिलाओं को अपने व्रत का कई गुना लाभ मिलने वाला है। इस योग में व्रत रखने से महिलाओं की सभी इच्छाओं की पूर्ति भी होगी।

5 महीने के निचले स्तर पर पहुंचे क्रूड आयल के दाम, 400 रुपए प्रति बैरल की गिरावट

इस दिवाली इन स्मार्टफोन पर मिल रहे है शानदार ऑफर्स

अगर पहली बार कर रहीं हैं करवाचौथ का व्रत तो रखे इन ख़ास बातों का ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -