हादसे का शिकार हुई कंगना

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनोट के बारे में पता चला है की उनका एक्सीडेंट हो गया है. देखा जाए तो अभिनेत्री कंगना जिसे बॉलीवुड की रिवाल्वर रानी भी कहा जाता है. कंगना अपने अभिनय से दर्शको का खूब मनोरंजन करते हुए आई है. अपने फ़िल्मी करियर में कंगना ने लगभग सभी तरह के किरदार निभा लिए है.

कंगना के इस एक्सीडेंट के बाद उनके शरीर पर भी कुछ चोटे आई है. खबर है कि इस दुर्घटना के दौरान अभिनेत्री कंगना के साथ कार में एक दो लोग और भी सवार थे. चर्चा तो यह भी है कि जब कंगना को लेकर उंनका ड्राइवर कार ड्राइव कर रहा था तो तभी उसे तेज खांसी आई व उसका हाथ स्टेयरिंग व्हील से हट गया था.

इसके बाद कंगना की यह गाड़ी रोड छोड़ते हुए पास ही के फेंसिंग से टकरा गई. अभी वैसे आराम फर्म रही है. यह हादसा उस दौरान हुआ जब कंगना जॉर्जिया की राजधानी अटलांटा से कुछ दूर शूटिंग लोकेशन से होटल की और लौंट रही थी.      

देखिये, नवाज के दमदार कैरेक्टर     

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -