कमला हैरिस के उप-राष्‍ट्रपति बनने से खुश हैं रिश्‍तेदार, मामा बोले- 'शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे'
कमला हैरिस के उप-राष्‍ट्रपति बनने से खुश हैं रिश्‍तेदार, मामा बोले- 'शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे'
Share:

नई दिल्‍ली: भारतीय मूल की अमेरिकी महिला कमला हैरिस ने इतिहास रच डाला है। वह अमेरिका की अगली उप राष्‍ट्रपति निर्वाचित हुई हैं। ऐसे में इस समय उनके घरवालों, उनके रिश्तेदारों में ख़ुशी की लहर है। जी हाँ, इस खबर को सुनने के बाद दिल्‍ली में रह रहे कमला हैरिस के मामा गोपालन बालाचंद्रन भी बेहद खुश हैं। उन्होंने हाल ही में एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि, 'वह अपनी भांजी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जरूर जाएंगे।'

कमला हैरिस की जीत पर उनके मामा बालाचंद्रन का कहना है, 'मुझे कमला हैरिस पर बहुत गर्व है। मैं उसे जल्‍द फोन करके शुभकामनाएं दूंगा। जबसे उसकी जीत का समाचार आया है, तबसे मेरा फोन भी बहुत बज रहा है।' उनका कहना है, 'भारत में रह रहे वह और कमला हैरिस की फैमिली के अन्‍य सदस्‍य अगले साल जनवरी में होने वाले उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाएंगे।' जी दरअसल कमला के मामा ने कहा कि, 'उनकी बेटी पहले से ही कमला हैरिस की मदद करने के लिए अमेरिका में है। हम सब भी वहां जाएंगे।'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि कमला हैरिस के मामा पहले इंस्‍टीट्यूट फॉर डिफेंस स्‍टडीज से जुड़े रहे हैं और वह इस समय दिल्‍ली में मालवीय नगर में रहते हैं। जी दरअसल वह कमला हैरिस की मां श्‍यामला गोपालन के भाई हैं। वैसे अमेरिकी मीडिया संस्थानों की रिपोर्टों के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त दे दी है और अब वह नए राष्ट्रपति बन गए हैं।

90 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचा बोरवेल में गिरा प्रहलाद, शिवराज सरकार देगी 5 लाख

बिग बॉस 14: नोरा फतेही के गाने पर सलमान ने किया डांस, घर में बना ये माहौल

कंप्यूटर बाबा के अवैध ठिकाने पर चला बुलडोजर, दिग्विजय ने बताया बदले की भावना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -