कबड्डी वर्ल्ड कप में कोरिया ने किया फिर बड़ा उलटफेर

नई दिल्ली : गुजरात के अहमदाबाद में चल रहे कबड्डी वर्ल्ड कप में दक्षिण कोरिया का विजयी अभियान जारी है. कबड्डी के इस महाकुंभ के पहले मैच में सात बार की वर्ल्ड चैंपियन भारत को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली कोरिया ने तीसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है. कोरिया की तरफ से जांग कुन ली ने बंगालदेश को रोमांचक मुकाबले में 35 - 32 से हराया.

इस मैच में दोनों ही टीम के बिच रोमांचक मुकाबला देखा गया. शुरू से ही दोनों टीम के बिच बराबर की टक्कर रही और अंत में कोरिया जांग कुन ली ने कमाल दिखाया और जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी. कोरिया की यह लगातार तीसरी जीत है जिसकी वजह से वह इस टूर्नामेंट के प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर काबिज हो गई. जब मैच शुरू हुआ तो बांग्लादेश एक समय 12 - 2 से आगे थी लेकिन इसके बाद कोरिया की खतरनाक वापसी को देखकर हर कोई हैरान रह गया और कोरिया ने पहला हाफ 15 - 15 के साथ बराबरी से ख़त्म किया. दूसरे हाफ में में बढ़त बनाते हुए कोरिया ने मैच अपने नाम किया.

फिर गरजा युवराज का बल्ला, दोहरे शतक के करीब

कुंबले ने दी ऐसी सलाह की दो मैच से वंचित रहेंगे...

धोनी की फिल्म से नाराज बड़े भाई ने फेसबुक...

'लगान' के किरदार बने विराट और...

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -