वर्ल्ड कुश्ती में भारतीय जूनियर पहलवानो से पदक की उम्मीद
वर्ल्ड कुश्ती में भारतीय जूनियर पहलवानो से पदक की उम्मीद
Share:

नई दिल्ली : विश्व कुश्ती प्रतियोगिता फिनलैंड के शहर टेम्पेरे में शनिवार से प्रारंभ हो रही है जिसमे भारत के अपने जूनियर पहलवानो से काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. विश्व कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन एक अगस्त से लेकर छह अगस्त तक चलेगा, जिसमे पहले मुकाबले फ्री स्टील और बाद में ग्रीको ,रोमन के मुकाबले होने है. फ्री स्टील में पहले पुरुष पहलवान अपना जोर आजमाएंगे. बाद में महिला पहलवान अपना जोर आजमाइश करेंगी.

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यछ ब्रज भूषण ने अपने जूनियर पहलवानो से अच्छे प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई है और उनका उत्साहवर्धन भी किया. भारतीय कुश्ती दल में शामिल दीपक पुनिया, कारन ,सुनील कुमार, पूजा गहलोत, रेशमा मने, मंजू कुमारी और पूजा आदि पहलवानो से काफी उम्मीद है. भारत को इन्ही पहलवानो ने जूनियर एशियाई प्रतियोगिता 2017 में अच्छा प्रदर्शन किया था और पदक अपने नाम किये थे. वही ग्रीको कुश्ती के भारतीय पहलवान सतीश से भी कभी उम्मीद जताई जा रही है, उन्होंने एशियाई कुश्ती में रजत पदक अपने नाम किया था.

भारतीय जूनियर टीम के तीनो फार्मेट की टीम इस प्रकार है

फ्री स्टील केटेगिरी- सूरज असबाले 50 ,भारत पाटिल 55 ,रविंदर 60 ,कारन 66 ,वीर देव गुलिया 74 ,दीपक पुनिया 84 ,मोनू 96 ,मोहित 120

ग्रीको रोमन स्टील- अर्जुन हलाकुरकी 50 ,विजय 55 ,मनीष 60 ,दिनेश 66 ,साजन 74 ,सुनील कुमार 84 ,सागर 96 ,सतीश 120

महिला वर्ग-  दिव्या तोमर 44 ,अंकुश 48 ,नंदनी सलोके 51 ,पूका गहलोत 55 ,मंजू कुमारी 59 ,रेशमा मने 63 पूजा देवी 67 पूका 72

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -