मांझी बोले-शराबबंदी महज एक दिखावा, 'कई विधायक नहीं छोड़ सकते शराब'
मांझी बोले-शराबबंदी महज एक दिखावा, 'कई विधायक नहीं छोड़ सकते शराब'
Share:

दरभंगा : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने गुरुवार को राज्य में शुक्रवार से होने वाली शराबबंदी को महज एक दिखावा बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्ण शराबबंदी क्यों लागू नहीं करते. माझी ने कहा कि नई शराब नीति में कई खामियां हैं तथा शपथ लेने वालों में कई माननीय तो ऐसे हैं, जो कभी भी शराब नहीं छोड़ सकते.

दरभंगा में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मांझी ने कहा, 'नीतीश कुमार राज्य में पूर्ण शराबबंदी क्यों नहीं लागू करते? इससे साफ होता है कि वह किसी के दवाब में काम कर रहे हैं.'

विधानसभा में विधायकों द्वारा शराब नहीं पीने की शपथ पर तंज कसते हुए मांझी ने कहा कि यह सब दिखावा मात्र है। शपथ लेने वालों में कई माननीय तो ऐसे हैं जो कभी शराब नहीं छोड़ सकते.

उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बेरोजगारी बढ़ेगी. दूसरी बात कि अब गरीबों को शराब पीने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, जिससे उनकी आर्थिक हालत बिगड़ेगी. मांझी ने खुद को शराबबंदी का पक्षधर बताते हुए कहा, 'मैं पूर्ण शराबबंदी के पक्ष में हूं. नई शराब नीति में पुलिस गरीबों को पकड़कर उनके पास शराब होने की झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल भेज देगी.

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के दोनों सदनों में बुधवार को 'बिहार उत्पाद विधेयक 2016' सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. इस दौरान विधानसभा में सदस्यों ने शराब न पीने की शपथ भी ली.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -