Reliance Jio में आ रहे नये प्रीपेड प्लान्स में सबसे ज्यादा फायदा जिस भी यूजर को हो रहा है या भविष्य में होने वाला है वो केवल प्राइम मेम्बर को ही दिया जा रहा है.
इसका सिम्पल सा कारण यह भी है कि Jio के निवेदन पर लोगो ने Jio के साथ प्राइम मेम्बर बनने के बारे में सोचा. वैसे यह भी नहीं है कि अगर आप प्राइम मेम्बर नहीं है तो भी Jio के प्रीपेड प्लान्स में आपको कोई फयदा ही नहीं हो रहा है. तो ये बात बिलकुल भी सच नहीं है. अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा ही डाटा दिया जा रहा है.
इसी के चलते जिओ का 149 रुपये के रिचार्ज पर यूजर को 28 दिनों की वैधता के साथ आपको 2Gb डाटा मिलेगा. लेकिन 2Gb डाटा के लिए आपको प्राइम मेम्बर होना जरुरी है. यदि आप प्राइम मेम्बर नहीं है तो जिओ के इस प्लान में आपको केवल 1GB डाटा ही मिलेगा. साथ ही में ये अन्य सर्विस भी मिलेगी जैसे:
अनलिमिटेड वौइस् कालिंग (सभी नेटवर्क पर )
* 300 sms
* Jio एप्प के मुफ्त सब्सक्रिप्शन
* मुफ्त नेशनल रोमिंग भी दी जायेगी.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
Jio बना टॉप 3 टेलीकॉम कंपनियां में से 2 टेलीकॉम कंपनियां के नुकसान का कारण
जाने कितने सब्सक्राइबर हुए रिलाइंस jio के !
Jio के प्लान्स पर BSNL का "नहले पे दहला"