जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आज आएगा फैसला, यहाँ देखिए एक्ट्रेस का आखिरी दर्दभरा खत
जिया खान सुसाइड केस में 10 साल बाद आज आएगा फैसला, यहाँ देखिए एक्ट्रेस का आखिरी दर्दभरा खत
Share:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने सिर्फ 25 वर्ष की आयु में खुदखुशी की। ये मामला 3 जून 2013 का है, जब फ्लैट पर उनकी डेडबॉडी मिलने से हर कोई हैरान था। जिया खान की मौत के पश्चात् पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिया का खत प्राप्त होने के बाद अभिनेता सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद उन्हें बॉम्बे उच्च न्यायालय ने जमानत मिल गई थी। जिया खान की मौत के 10 वर्ष पश्चात् 28 अप्रैल 2023 को अदालत सूरज पंचोली को लेकर अपना फैसला सुनाने वाली है। इससे पहले आइए जानते हैं कि जिया खान ने 6 पन्नों के अंतिम खत में क्या लिखा था।

जिया खान का आखिरी खत:-
'पता नहीं, तुमसे ये बात कैसे कहूं। मगर अब खोने को कुछ भी नहीं बचा है। इसलिए सब कुछ बयां कर देने का यही सही वक्त है। वैसे भी मैं पहले ही सब कुछ खो चुकी हूं। यदि तुम इसे पढ़ रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं या तो जा चुकी हूं या इसकी तैयारी में हूं। अंदर से टूट चुकी हूं मैं। तुम्हें शायद इस बात का पता न हो, लेकिन तुम्हारा मुझ पर ऐसा असर था कि मैं टूटकर प्यार करने लगी। और उस फेर में स्वयं को पूरी तरह भुला दिया, खो दिया। लेकिन तुम थे कि मुझे तड़पाते रहते थे, तकलीफ देते रहते थे, रोजाना।' 'अब मुझे अपनी जिंदगी में रौशनी की एक लकीर भी नहीं नजर आती। सुबह आंख खुलती है, पर बिस्तर से उठने का मन नहीं करता। कभी ऐसे भी दिन थे, जब मैं बस अपना सब कुछ, अपना आने वाला कल तुम्हारे साथ में देखती थी। एक उम्मीद थी कि हम साथ होंगे। मगर तुमने मेरे उन सपनों को चूर चूर कर दिया। अब ऐसा लगता है कि जैसे अंदर से मर चुकी हूं मैं।' 'मैंने कभी किसी से इतना प्यार नहीं किया था, किसी की इतनी परवाह नहीं की थी। लेकिन मुझे बदले में क्या मिला। तुम्हारे झूठ, तुम्हारी बेवफाई। मैं तुम्हारे लिए गिफ्ट लाती रही, तुम्हारी नजरों में खूबसूरत दिखने के लिए जतन करती रही, लेकिन तुम्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। प्रेग्नेंट होने का डर बना रहता था, फिर भी बिना हिचक तुम्हें सब कुछ सौंप दिया। लेकिन तुमने इन सबके बदले मुझे तकलीफ दी। इस दर्द ने मुझे पूरी तरह से मार दिया। मेरी रूह तक तबाह हो गई।' 

'अब हाल ये है कि न मैं खा पाती हूं, न सो पाती हूं। न सोच पाती हूं और न ही कुछ कर पाती हूं। हर चीज मेरी पकड़ से छूट रही है। करियर के बारे में तो अब सोचा भी नहीं जाता। जब मैं तुमसे पहली बार मिली थी, मेरे अंदर उत्साह था, उम्मीदें थीं और अनुशासन था। फिर मुझे तुमसे प्यार हो गया। मुझे लगा कि अब मेरे भीतर की सबसे बेहतरीन खूबियों को दुनिया में पनाह मिलेगी। मुझे नहीं पता क्यों तकदीर हमें साथ और करीब लेकर आई। पहले ही इतनी तकलीफों, बलात्कारों, गालियों और यातनाओं को सहने के बाद मैं कम-से-कम इन सबकी हकदार तो नहीं थी।' 'मुझे तुम्हारी नजरों में न तो प्यार नजर आया तथा न ही हमारे रिश्ते के लिए कोई कमिटमेंट। हर दिन मेरा यही डर बढ़ता रहा कि तुम मुझे मेंटली या फिजिकली हर्ट कर सकते हो। तुम्हारी जिंदगी बस औरतों और पार्टियों के इर्द गिर्द घूमती थी, जबकि मेरी जिंदगी मेरे काम और तुम्हारे बीच ही बसी थी। यदि मैं यहां रुकती हूं, तो तुम्हारी कमी खलेगी, तुम्हारी जरूरत महसूस होगी। इसलिए मैं अपने दस साल के करियर और उससे पनपे सपनों को अलविदा कहकर जा रही हूं।' मैंने तुम्हें कभी बताया नहीं लेकिन मुझे तुम्हारे बारे में एक मैसेज मिला था। इसमें मुझे बताया गया था कि कैसे तुम निरंतर मुझे चीट कर रहे हो। मगर मैंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मैंने तुम पर भरोसा बनाए रखा। लेकिन तुमने मुझे शर्मिंदा किया। मैं कभी आउटिंग के लिए नहीं गई। कभी किसी और के साथ नहीं गई। क्योंकि मैं वफादार इंसान हूं। मैं कार्तिक के साथ थी, ताकि तुम उस जलन को, उस शर्म को महसूस कर सको, जो तुम्हारी हरकतों के कारण मुझे महसूस करनी पड़ी। मगर उस रिश्ते में भी मैंने दूरियों का ख्याल रखा। तुम्हें कोई और औरत इतना प्यार नहीं दे सकती, जितना मैंने दिया। और ये बात मैं अपने खून से लिख सकती हूं।'

'मेरे लिए यहां चीजें बेहतर होती नजर आ रही थीं, लेकिन इन सबके कोई मायने नहीं रह जाते अगर आप दिल टूट जाने के कारण निरंतर तकलीफ में हैं। तकलीफ कि जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, वो आपको गालियां बकता है, धमकी देता है, मारता है और चीट करता है, दूसरी लड़कियों के लिए। तुम्हारे प्यार में पड़कर मैं तुम्हारे घर आती थी। मगर तुम मूड बदलने पर मुझे बीच रात में धक्के देकर बाहर निकाल देते थे। मेरे मुंह पर दिन रात झूठ बोलते रहते थे। मेरे परिवार की बेइज्जती करते रहते थे। मैं तुमसे मिलने के लिए तड़पती और दीवानों की भांति तुम्हारी कार का पीछा करती। तुम मेरी बहन से भी कभी नहीं मिले। जबकि मैं तुम्हारी बहन के लिए कितने गिफ्ट लेकर आई।' 'तुमने मेरी आत्मा को नोच डाला है। अब मेरे पास सांस लेने का भी कोई कारण नहीं बचा है। मैं सिर्फ और सिर्फ प्यार ही तो चाहती थी। उसके लिए, तुम्हारे लिए, मैंने सब कुछ किया। मैं काम करती थी, हम दोनों के बारे में सोचकर। मगर तुम तो कभी मेरे साथी, मेरे पार्टनर थे ही नहीं। अब मेरा भविष्य नष्ट हो चुका है, मेरी खुशी मुझसे छीनी जा चुकी है। मैंने हमेशा तुम्हारे लिए सबसे अच्छा चाहा है। जो भी थोड़ा बहुत पैसा मैंने बचाया था, उसे भी तुम्हारे लिए खर्चने को तैयार थी। लेकिन तुमने मेरे प्यार, मेरे केयर की कभी परवाह नहीं की। हमेशा मेरे मुंह पर तमाचा मारा। इसके चलते मेरे भीतर न तो आत्मविश्वास बचा है, न ही आत्म सम्मान। जो भी टेलेंट था, जो भी महात्वाकांक्षा थी, जब तुमने अपनी हरकतों से छीन ली।' 'तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। इतना तकलीफ देता है ये सोचना कि मैंने दस दिनों तक तुम्हारा इंतजार किया और तुम्हें उस सफर से मेरे लिए एक तोहफा खरीदने की भी सुध नहीं रही। गोआ ट्रिप मेरा बर्थडे प्रेजेंट थी। तुमने मुझे धोखा दिया, फिर भी मैं तुम पर पैसे खर्च करती रही। मैंने अपना बच्चा गिरवा दिया, अबॉर्शन करवा लिया तथा इसके दर्द में तड़पती रही। मैंने तुम्हारे जम्दीन को खास बनाने के लिए क्या कुछ नहीं किया, लेकिन तुमने मेरे वापस लौटने के बाद मेरे क्रिसमस और बर्थडे पार्टी दोनों को चौपट कर दिया।'

'वैलंटाइंस डे के दिन भी तुम मुझसे दूर दूर रहे। तुमने वादा किया था कि जैसे ही हमारे अफेयर का एक वर्ष पूरा हो जाएगा, तुम मेरे साथ मंगनी कर लोगे। मगर नहीं, जिंदगी में तुम्हें सिर्फ पार्टी और औरतें चाहिए, सिर्फ अपने लालची मकसदों को पूरा करने की ख्वाहिश है तुम्हारी। मैं जिंदगी में बस एक ही चीज चाहती थी और वो थे तुम। मगर तुमने तो मेरी हर खुशी छीन ली। मैंने बिना किसी स्वार्थ के तुम्हारे ऊपर पैसा खर्च किया। जब मैं तुम्हारे लिए रोई, तो तुम्हारे चेहरे पर शिकन भी नहीं थी। इन सबके बाद इस दुनिया में मेरे जीने की कोई वजह नहीं रह जाती। मैंने बस इतना चाहा था कि तुम मुझे वैसे ही प्यार करो, जैसे मैं तुमसे करती हूं। मैंने हमारे भविष्य के सपने देखे थे, तुम्हारी सफलता के सपने देखे थे। मगर अब मैं इस जगह को छोड़ रही हूं और मेरे पास सिर्फ टूटे सपने और झूठे खाली वादे हैं। मैं अब सोना चाहती हूं। ऐसी नींद, जिससे कभी न जागना पड़े। मेरे पास सब कुछ था, लेकिन अब कुछ भी नहीं है। तुम्हारे साथ थी, तभी अकेली हो चुकी थी। तुमने मुझे अकेला बना दिया। असुरक्षा से भर दिया। मैं ऐसी नहीं थी। बहुत कुछ था मेरे अंदर।' जिया की मौत के पश्चात् उनकी मां राबिया खान ने अभिनेता सूरज पंचोली पर कई गंभीर आरोप लगाए। राबिया खान का कहना है कि सूरज ने उनकी बेटी के साथ बुरा बर्ताव किया तथा खुदखुशी करने के लिए उकसाया। वो बीते 10 वर्ष बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रही हैं।

 


जब बॉलीवुड का ये मशहूर अभिनेता बन गया था सन्यासी, जानकर होगी हैरानी

विवेक अग्निहोत्री ने ठुकराया फिल्म फेयर अवाॅर्ड, बोले- 'मैं ऐसे पुरस्कारों को स्वीकार नहीं करूँगा जो...'

VIDEO! अनुष्का शर्मा ने ऐश्वर्या राय से पूछ लिया ऐसा सवाल कि कन्फ्यूज्ड हो गई एक्ट्रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -