जम्मू कश्मीर: राजौरी जिले में लैंडमाइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट सहित चार जवान घायल
जम्मू कश्मीर: राजौरी जिले में लैंडमाइन ब्लास्ट, लेफ्टिनेंट सहित चार जवान घायल
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर एक माइन ब्लास्ट में आर्मी के 4 जवान घायल हो गए हैं. इसमें आर्मी का लेफ्टिनेंट भी शामिल है. सेना के अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट नौशेरा सेक्टर के कलाल में नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में पेट्रोलिंग के दौरान हुआ. अधिकारियों ने बताया है कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

वहीं, पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. शुक्रवार को भी पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इसका भारतीय सेना के द्वारा भी करारा जवाब दिया जा रहा है. सेना के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पुंछ में कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी आर्मी की तरफ से छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया. इसके बाद इंडियन आर्मी ने भी पाकिस्तान की इस कायराना कार्रवाई का जवाब दिया. 

आपको बता दें कि गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवाने ने कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से ये कार्रवाई कश्मीर में धारा 370 में संशोधन के बाद ज्यादा की जा रही है. जैसे ही पाकिस्तान इस वास्तविकता को स्वीकार कर लेगा कि कश्मीर के मामले में अब कुछ नहीं हो सकता, संघर्षविराम उल्लंघन के मामलों में भी कमी आ जाएगी.

इराक पर अमेरिकी हमले से थर्राया अंतर्राष्ट्रीय बाजार, सेंसेक्स और निफ़्टी में भी दर्ज हुई गिरावट

राजस्थान के जिस अस्पताल में हुई 104 मासूमों की मौत, वहां मंत्री के लिए बिछाया गया ग्रीन कारपेट

SBI ने अपने कस्टमर्स को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, अब सिर्फ अंगूठा लगाओ - पेमेंट करो....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -