200 फिल्मे करने के बाद आखिर जैकी चैन को मिला ऑस्कर

अपने 56 साल के कैरियर में 200 से ज्यादा फिल्में करने के बाद आख़िरकार जैकी चैन को ऑस्कर मिल गया है। इस 62 वर्षीय एक्शन स्टार को लॉस एंजेल्स में आनरेरी ऑस्कर से नवाजा गया. टॉम हैंक्स, मिचेल ईओह और क्रिस टकर ने जैकी को यह पुरस्कार दिया। जैकी ने अवार्ड लेने के बाद कहा कि यह उनका सपना था जो अब पूरा हुआ. उन्होंने अपनी यादें भी शेयर की जिसमे उन्होंने बताया की कैसे वो अपने पेरेंट्स के साथ बैठकर ऑस्कर अवार्ड्स को टीवी पर देखते थे।

उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी हमेशा मुझसे कहते रहते थे कि बेटा तुमने दुनिया भर में इतने सारे मूवी अवार्ड जीते हैं, ऑस्कर कब जीतोगे। तब में अपने पिताजी के सामने जोर से हस देता था और कहता था की डैड में सिर्फ कॉमेडी एक्शन फिल्में बनाता हूँ.

उन्होंने 23 साल पहले का एक किस्सा भी सुनाया जब वो सिल्वेस्टर स्टेलोन के घर गए थे और उन्होंने वहाँ ऑस्कर देखा था. वो कहते हैं की उन्होंने वहां उस ऑस्कर ट्रॉफी छुआ, किस किया और खुद को बोला कि मुझे सच में ऑस्कर चाहिए। जैकी ने अपने फेन्स का शुक्रिया किया और उनसे वादा किया की वो वो फिल्मों में काम करते रहेंगे और बनाते रहेंगे।

लैटिना ग्रेमी में परफॉर्म के लिए तैयार हैं जेनिफर लोपेज़

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -