चर्च में घुसा इस्लामी आतंकी और कई बार चाक़ू घोंपकर कर डाला इंग्लैंड के सांसद डेविड एमेस का क़त्ल
चर्च में घुसा इस्लामी आतंकी और कई बार चाक़ू घोंपकर कर डाला इंग्लैंड के सांसद डेविड एमेस का क़त्ल
Share:

ब्रिटेन: इंग्लैंड में सांसद डेविड एमेस (David Amess) की चाकू घोंप कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। 69 साल के डेविड एमेस कंजर्वेटिव पार्टी के साउथएंड वेस्ट से 1997 से निरंतर सांसद रहे हैं। मृत सांसद इंग्लैंड के मौजूदा पीएम बोरिस जॉनसन के करीबियों में गिने जाते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार देर रात (15 अक्टूबर 2021) की है।

डेविड एमेस की हत्या लेह-ऑन-सी के एक चर्च में कई दफा चाकू घोंप कर की गई है। स्थानीय पुलिस ने इस वारदात को आंतकी कृत्य बताया है। पुलिस के मुताबिक, अरेस्ट किया गया 25 वर्षीय हमलावर इस्लामी चरमपंथ से संबंधित है। काउंटर टेररिज़्म कमांड इस घटना की जांच कर रहा है। हत्यारा ब्रिटेन का ही नागरिक बताया जा रहा है। जाँच एजेंसियां लंदन में 2 अलग-अलग ठिकानों पर चेकिंग कर रही हैं। इस घटना पर ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने दुःख प्रकट किया है। बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सर डेविड एमेस के देहांत से हम सभी दुःखी और सदमे में हैं। वो राजनीति में सबसे दयालु और सबसे सज्जन लोगों में से एक थे।'

इसी घटना पर लेबर पार्टी के नेता कीर स्टॉर्मर ने भी दुःख प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'यह भयानक और बेहद हैरान करने वाली खबर है। मैं सर डेविड, उनके परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूँ।' इसी घटना पर इंग्लैंड के पूर्व पीएम और कंजर्वेटिव नेता डेविड कैमरून ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'ले-ऑन-सी से बहुत ही चिंताजनक और भयभीत करने वाला समाचार आ रहा है। मेरी संवेदना सर डेविड एमेस और उनके परिवार के साथ है।'

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त इजाफा, 639.51 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा

जापान के प्रधानमंत्री ने संसद का निचला सदन किया भंग, जल्द होंगे चुनाव

मुंबई के रियल्टी और अन्य पर छापे के बाद आईटी विभाग ने 184 करोड़ रुपये के काले धन का लगाया पता

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -