Ind Vs NZ: टेस्ट श्रृंखला के लिए फिट हुए इशांत शर्मा, पास किया फिटनेस टेस्ट
Ind Vs NZ: टेस्ट श्रृंखला के लिए फिट हुए इशांत शर्मा, पास किया फिटनेस टेस्ट
Share:

बेंगलुरू: भारतीय टीम इंडिया के मुख्य टेस्ट पेसर ईशांत शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में शामिल तो किया गया था, किन्तु उस वक़्त वे चोटिल थे और टीम प्रबंधन ने शर्त रखी थी कि फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा। अब ईशांत फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड में टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में शामिल होंगे। 

ईशांत को अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी मैच में घुटने में चोट लग गई थी। यह चोट ग्रेड-3 की थी जिसकी वजह से ईशांत को छह हफ्ते आराम करने की हिदायत दी गई थी। अब ईशांत शर्मा चोट से फिट होकर वापसी करने को तैयार हैं और इसके लिए ईशांत ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के ट्रेनर आशीष कौशिक को धन्यवाद कहा है। 

ईशांत ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि, "20 जनवरी को घुटने में लगी चोट के बाद मेरे लिए यह रोलर कोस्टर राइड रही है, किन्तु आशीष कौशिक की सहायता से मैं इस सफर को पूरा करने में सफल रहा। स्कैन से थोड़ा डर लगा था मगर आज मैं इस बात से खुश हूं कि मैं फिट हूं। शुक्रिया आशीष कौशिक।" बता दें कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 21 फ़रवरी से शुरू हो रहा है।

अपनी बायोपिक को लेकर बेहद खुश हैं मिताली राज, कहा- ये लड़कियों को प्रोत्साहित करेगी

एशिया टीम चैंपियनशिप: बैडमिंटन में इंडोनेशिया ने मारी बाजी, इस स्थान पर रहा भारत

दिल्ली मैराथन में हिस्सा लेंगे 18500 धावक, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी रेस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -