भारतीय मूल का IS रिक्रूटर मारा गया

दिल्ली: भारतीय मूल का का ऑस्ट्रेलिया का मोस्ट वांटेड नील प्रकाश मारा गया ,जो की इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लिए काम करता था,यह रिक्रूटर इराक में मारा गया। इराक में हुए अमेरिकी हवाई हमले में उसको मार गिराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस तरह आईएस के लोगों को आकर्षित करने की क्षमता को जरूर झटका लगा है।

यह रिक्रूटर भारतीय मूल का था, जिसका नाम नील प्रकाश बताया जा रहा है।'इंडिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलबर्न में पैदा हुए नील प्रकाश उर्फ अबू खालेद अल कमबोडी ऑस्ट्रेलिया के कई आतंकी योजनाओं में शामिल था,29 अप्रैल को मोसुल में हुए हवाई हमलों में वह मारा गया।

सीनेटर ने कहा, "नील प्रकाश ऑस्ट्रेलिया के नजरिए से इराक में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टारगेट था। वह अन्य की तुलना में काफी सक्रिय लोगों में शामिल था जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकवाद को बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहा था।"

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -