Aug 04 2016 04:07 PM
हमें कई बार नए-नए गेजेट्स में विस्फोट की बातें सुनने को मिलती है. जैसे अब हाल ही में यह खबर सामने आई है कि सिडनी में शख्स की जींस की पिछली पॉकेट में रखे आई फोन में अचानक ब्लास्ट हो गया.
इस ब्लास्ट के चलते लड़का बुरी तरह घायल हो गया है. सूत्रों से यह बात सामने आई है कि सिडनी में रहने वाले 36 साल के गैरेथ अपनी जींस की पिछली जेब में आईफोन-6 रखकर साइक्लिंग का मज़ा ले रहे थे.
इस दौरान ही वे साइकिल से गिर पड़े और उनकी जेब में रखा आईफोन जेब में ही फट गया. इसके कारण उनकी जांघ पर जख्म बन गया. गौरतलब है कि मोबाइल में विस्फोट को लेकर कई खबरे हमे सुनने को मिलती है, इसलिए हमारा यही कहना है कि मोबाइल का उपयोग थोड़ा संभलकर ही करे.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED