आयुष मंत्रालय संग योग को बढ़ावा देने के लिए आगे आईं अनुष्का शर्मा
आयुष मंत्रालय संग योग को बढ़ावा देने के लिए आगे आईं अनुष्का शर्मा
Share:

21 जून यानी कल रविवार को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने वाला है. ऐसे में जनता के बीच योग को बढ़ावा देने के लिए आयुष मंत्रालय ने इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा को चुना है. जी हाँ, हाल ही में योग दिवस को लेकर मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है. आप देख सकते हैं इस ट्वीट को लिखकर मंत्रालय ने कहा, 'बेहतर और शांत भविष्य के लिए योग का अभ्यास करें. #MyLifeMyYoga वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता में भाग लें और अपनी एंट्री भेजें. वीडियो जमा करने का अंतिम दिन 21 जून 2020 है.'

इसी के साथ ही आयुष मंत्रालय ने अनुष्का शर्मा की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो योग के लाभ बताते हुए नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं इस दौरान अनुष्का ने बताया, 'योग कानून है और यह हमें बताता है कि हमारे जीवन को कैसे उदार बनाया जाए. योग हमें बांधता नहीं है, यह हमें मुक्त करता है, ताकि हम इस दुनिया के सभी प्राणियों को प्यार और शांति की भावना से देखें. इसलिए शांति और प्रेम के संदेश को फैलाने के लिए 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग का अभ्यास करें.'

वैसे आप जानते ही होंगे अनुष्का शर्मा इन दिनों मूवीज में नहीं नजर आती हैं. उनके काम के बारे में बात करें तो उनके प्रोडक्शन हाउस की दूसरी वेब सीरीज बुलबुल 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली. इस सीरीज की थीम सुपरनैचुरल है और इसका ट्रेलर बीते कल आ चुका है. इस वेब सीरीज में राहुल बोस और तृप्ति डिमरी के अलावा अविनाश तिवारी और पाओली डैम मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं.

अली फज़ल की माँ के निधन से दुखी हैं ऋचा चड्ढा

इस एक्टर को लगता है नेपोटिज्म पर नहीं, पक्षपात पर होनी चाहिए बात

झड़ रहे हैं तापसी पन्नू के बाल, शेयर किया पोस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -