विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर समस्त नारी शक्ति को न्यूज़ ट्रैक का नमन
विश्व महिला दिवस के शुभ अवसर पर समस्त नारी शक्ति को न्यूज़ ट्रैक का नमन
Share:

क्या आप जानते है कि नारी जीवन का एक ऐसा स्वरुप है. जिसकी कल्पना आप में या और कोई भी नहीं कर सकता है. यह बात तो आप सभी जानते ही होंगे कि जब जीवन धरा पर पुरुष अपनी पलकें खोलता है तो पहले पहल माँ के स्वरुप में ममता के रूप में माँ बनकर नारी ही उसे मिलती है. और वही नारी जीवन का लालन पालन करती है, जंहा बहन बन कर नारी का दूसरा रूप भी जल्द ही जीवन में प्रवेश करता है. जैसे जैसे उम्र बढ़ती जाती है, उसके साथ साथ नारी कई अन्य रिश्तो के बंधनो में बंध कर मानव समाज में हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाती है. जब वह अपनी युवा अवस्था की दहलीज पर पहुंचती है, तो अर्धांगिनी, भार्या,पत्नी, जीवन संगिनी के रूप में अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाने के लिए नारी फिर पुरुष से जुड़ती है. और यहीं नहीं नारी के बिना प्रत्येक चीज अधूरी है.

नारी सृष्टि का आरंभ है और नारी ही ब्रह्माण्ड का अंत भी है. अनंत अकल्पनीय,अतुलनीय और अदम्य सशक्तियो की प्रतिक नारी कभी एक आम अबला है तो जीवन के संघर्षो के प्रति हार न मानते हुए कभी वीरांगना भी है. वेदो-पुराणों में भी नारी कहीं ममता की देवी के रूप में विद्यमान है. वहीं  एक नारी दुर्गा और काली के रूप में दानवो का मर्दन करने वाली क्रोध की ज्वाला के रूप में है. आज के सापेक्ष में जहां नारी अब तक अपने बेहतर और उचित मक़ाम के लिए बहुत से संघर्ष कर रही है. सामाजिक कुरीतियों, अभिशप्त और विक्षिप्त मानसिकता के चलते नारी के प्रति अत्याचारों की दास्ताँ नई नहीं है, युगों से नारी इसे सहन करती आ रही है और विश्व की पुरुष प्रधानता का खामियाजा भुगतने पर मजबूर है.

मगर इन सब के बीच एक आशा की किरणें भी है, हाल ही के कुछ वर्षो में नारी उत्थान के लिए विश्वव्यापी काम हुए है जिनका असर भी समय के साथ देखने को मिल रहा है. परिणाम स्वरुप देश विदेश की सरकारों और सामाजिक संस्थाओ के अथक प्रयासों से हालात में कुछ सुधार दिखाई दे रहा है. वहीं इस वर्तमान युग में एक नारी पुरुष की बराबरी से हर काम को कर रही है. फिर वह चाहे उसका घर परिवार हो, ससुराल हो, या फिर किसी बड़ी संस्था का काम वह कभी भी हार नहीं मानती है. वहीं इस बात को ध्यान में रखते हुए आज ''International Women's Day'' के अवसर पर न्यूज़ ट्रैक ने भी एक छोटी सी कोशिश की है और संस्था में कार्यरत सभी महिला शक्ति को सम्मानित करते हुए नमन प्रेषित किया है. साथ ही न्यूज़ ट्रैक परिवार समूचे विश्व को एक छोटा सा संदेश भी देना चाहता है कि, नारी का अपमान न करना भी उनका सम्मान ही है. क्यों कि वेदो में कहा गया है ''यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः''. 

सऊदी अरब में तख्तापलट की कोशिश, हिरासत में लिए गए तीन शहजादे

अमेरिकी सांसद तुलसी गबार्ड बोलीं, देश में 'हिंदूफोबिया' फैला रहे नेता

दिल्ली- NCR में फिर बढ़ा प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -