IMF से आई बुरी खबर, देश की GDP को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
IMF से आई बुरी खबर, देश की GDP को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Share:

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को अतंरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से बुरी खबर मिली है। IMF के अनुमान के मुताबिक, 2019-20 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की बढ़त दर महज 4।8 प्रतिशत रहेगी। IMF के इस अनुमान के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा है कि मोदी सरकार के मंत्री अब IMF और मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ पर हमला करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'सबसे पहले नोटबंदी की निंदा करने वालों में IMF की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ एक थीं। मुझे लगता है कि हमें IMF और डॉक्टर गीता गोपीनाथ पर मोदी सरकार के मंत्रियों के हमले के लिए तैयार रहना चाहिए। तमाम प्रयासों के बाद भी जीडीपी 4।8 फीसदी रहेगी। यदि यह और भी कम हो जाए तो मुझे हैरानी नहीं होगी। IMF के रिएलिटी चेक में 2019-20 में ग्रोथ रेट 5 फीसदी से कम 4।8 फीसदी रहेगी।'

वहीं वरिष्ठ वकील और कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'IMF ने 2019 के लिए भारत की GDP को घटाकर 4।8 फीसद कर दिया है। इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था नीचे जाएगी। पूरे भारत में युवा और बूढ़े (जिन्हें अपने पहने हुए कपड़ों से नहीं पहचाना जा सकता) सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। यह दर्शाता है कि मोदी और शाह की जोड़ी भारतीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।'

आज ही फुल करवा लें अपनी गाड़ी का टैंक, आसमान पर पहुँचने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

यूनिटेक बायर्स केस: यूनिटेक को टेक ओवर करेगी केंद्र सरकार, नियुक्त किए जाएंगे नए CMD

केरल की वामपंथी सरकार का बागी रुख, कहा- राज्य में लागू नहीं होने देंगे NPR

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -