हेलमेट बिना गाड़ी चलाने वालों के बने चालान
हेलमेट बिना गाड़ी चलाने वालों के बने चालान
Share:

गुरूवार को शहर में यातायात पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में चालान बनाये गए. चालान की ये कार्रवाई हेलमेट न पहनने वालों पर की गई. यातायात पुलिस द्वारा चालान की कार्रवाई शहर के मुख्य छह चौराहों पर की गई. यातायात पुलिस ने इन चौराहों पर जीरो टोलरेंस जोन घोषित कर दिया था. हेलमेट न पहने वालों के चालान बनाने के लिए शहर के मुख्य चौराहे रीगल और पलसिया पर सुबह से ही पुलिस तैनात नजर आयी.  

शहर में गाड़ियों के चालान जब बनाये जा रहे थे तब चालन न देने वालों के वाहनों को पुलिस ने सड़क के किनारे पर ही खड़ा कर लिया. चालान बनाने को लेकर यातायात पुलिस का कहना है कि सड़क हादसों में ज्यादातर ये मामले सामने आ रहे हैं कि दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते. इसलिए यातायात पुलिस ने इस  अभियान को शुरू किया है.  जीरो टोलरेंस जोन के तहत इंदौर के पूर्व क्षेत्र में  और पश्चिम क्षेत्र के चौराहों पर ये चालान बनाये गए. इन चौराहों पर ये चालना सुबह 9 से 12 और शाम 5 से 8 बजे तक बनाये जा रहे हैं.  चालान बनाने के दौरान हेलमेट न पहने वालों पर ढाई सौ रुपए का चालान बनाया गया.

पर्यटन विकास निगम के होटल्स की लीज का रास्ता साफ

स्वच्छता सर्वे के लिए नए बिंदुओं को शामिल किया गया

इन 5 राज्यों में निवास करती हैं भारत की 48 फीसदी आबादी

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -