रेल लाइन के सर्वे में अभी ओर लगेगा साल भर
रेल लाइन के सर्वे में अभी ओर लगेगा साल भर
Share:

इंदौर: इंदौर और जबलपुर के बीच प्रस्तावित नई रेल लाइन का सर्वे कार्य करने का सिलसिला भले ही शुरू हो गया हो, लेकिन फाइनल लोकेशन तक पहुंचने के लिये अभी ओर साल भर का समय लगने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि रेलवे विभाग द्वारा दो अलग-अलग हिस्सों में सर्वे कार्य कराया जा रहा है।

अभी प्रारंभिक रूप से सर्वे करना शुरू कर दिया गया है, लेकिन फाइनल लोकेशन तक सर्वे करने में साल भर का समय लगेगा। आपको बता दें कि केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में इस रेल लाइन के सर्वे हेतु स्वीकृति दी थी। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्धिकी ने बताया कि दो अलग-अलग हिस्सों में सर्वे कार्य कराया जा रहा है।

जबकि गाडवाड़ा से बुधनी के बीच का सर्वे कराने के लिये ठेकदार की तलाश जारी है, उम्मीद जताई जा रही है कि इसी सप्ताह ठेकेदार को ढूंढकर सर्वे का ठेका दे दिया जायेगा। गौरतलब है कि अभी इंदौर से जबलपुर जाने के लिये भोपाल और अन्य शहरों से होते हुये रेल से जाना पड़ता है, लेकिन नई रेल लाइन बिछने के बाद यात्रियों को सीधी रेल सेवा मिल सकेगी।

ये क्या, इन्होंने तो ट्रैन में ही जमा लिया अपना डेरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -