भारत के लिओन ल्यूक मेन्दोंसा नें जीता बाकू का शानदार खिताब
भारत के लिओन ल्यूक मेन्दोंसा नें जीता बाकू का शानदार खिताब
Share:

इंडिया के 17 साल के शतरंज ग्रांड मास्टर लिओन ल्यूक मेंदोसा नें बाकू ओपन का खिताब अपने नाम करने में कामयाबी हासिल कर ली है। 15 देशो के 122 खिलाड़ियो के मध्य हुए इस टूर्नामेंट में लिओन नें 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 5 जीत और 4 ड्रॉ समेत कुल 7 अंक बनाए और 2732 रेटिंग का प्रदर्शन करते हुए बेहतर टाईब्रेक के आधार पर पहले स्थान पर बने हुए है।

7 अंक बनाने वाले सर्बिया के इंडजीक अलेक्ज़ेंडर और रूस के व्लादिस्लाव कोवालेव क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बने हुए है । इस प्रदर्शन के साथ ही अब लिओन की फीडे रेटिंग 2621 अंको पर पहुँच चुकी है । इंडिया के SP सेथुरमन 6.5 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे तो 6 अंको पर प्रणीत वुपाला छठे तो आदित्य मित्तल 7वे स्थान पर बने हुए है ।

खबरों का कहना है कि दिव्या देशमुख बनी इंटरनेशनल मास्टर – शतरंज के खेल में महिला ग्रांड मास्टर से भी बड़ा टाइटल होता है इंटरनेशनल मास्टर और इसी टूर्नामेंट में 5 अंक बनाकर इंडिया की दिव्या देशमुख नें इंटरनेशनल मास्टर का टाइटल प्राप्त कर लिया है और वह भारतीय शतरंज इतिहास में यह कारनामा करने वाली 12वीं शतरंज खिलाड़ी बन चुकी है।

इटालियन ओपन में Carlos Alcaraz फिर बने नंबर वन

IPL 2023: लौट आई सूर्या की चमक, क्या अब मुंबई इंडियंस की राह होगी आसान ?

'मैं मर भी सकता था..', RCB के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने सुनाया संघर्ष के दिनों का किस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -