यूरोप दौरे के लिए हुआ इंडियन वुमन टीम का एलान
यूरोप दौरे के लिए हुआ इंडियन वुमन टीम का एलान
Share:

हॉकी इंडिया ने यूरोप दौरे के लिए 20 सदस्यीय राष्ट्रीय वुमन टीम का ऐलान किया जिसे जर्मनी में मैच खेलने के उपरांत 16 जुलाई से स्पेन में चार देशों का टूर्नामेंट खेला जाने वाला है। दोनों टूर्नामेंट सितंबर अक्टूबर में होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों की तैयारी के लिये अहम् हो सकता है। 

इंडियन टीम पहले तीन मैच जर्मनी में खेलेगी इसमें से एक चीन के विरुद्ध और दो मेजबान के विरुद्ध 16 से 19 जुलाई तक खेले जाने हैं। जिसके उपरांत टीम स्पेन जायेगी जहां दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और मेजबान के विरुद्ध 25 से 30 जुलाई तक मैच होने वाले है। ये मैच स्पेन हॉकी महासंघ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की सौंवी वर्षगांठ पर खेले जा रहे हैं। 

मई में आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली इंडियनय टीम में अधिक बदलाव नहीं  नहीं हुआ है। टीम की कमान गोलकीपर सविता के हाथ में होगी जबकि दीप ग्रेस इक्का उपकप्तान होने वाली हैं। अनुभवी डिफेंडर सुशीला चानू और फॉरवर्ड दीपिका आस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दिए जाने के उपरांत वापसी भी करने जा रहे है। वहीं जूनियर एशिया कप खेल चुकी ज्योति छत्री को पहली बार सीनियर टीम में स्थान मिला है। 

इंडियन टीम बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय शिविर में अभ्यास भी करने में लगी हुई है। बिछू देवी खारीबाम दूसरी गोलकीपर होने वाली है जबकि दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता और सुशीला चानू डिफेंस संभालने का काम करने वाली है। वहीं मिडफील्ड में निशा, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, बलजीत कौर, वैष्णवी फाल्के और ज्योति छत्री को शामिल भी कर लिया गया है। फॉरवर्ड पंक्ति में वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी और दीपिका होंगे। 

मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने इस बारें में बोला है कि, ‘स्पेन और जर्मनी दौरे से टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलने वाला है। एशियाई खेलों की तैयारी के लिये यह बहुत अहम है।'  

टीम : 

गोलकीपर : सविता (कप्तान), बिछू देवी खारीबाम 
डिफेंडर : दीप ग्रेस इक्का, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, सुशीला चानू 
मिडफील्डर : निशा, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, बलजीत कौर, वैष्णवी फाल्के, ज्योति छत्री 
फॉरवर्ड : लालरेम्सियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, दीपिका 

यदि आप भी जा रहे है नई बाइक लेने तो एक बार करें इसपर विचार

'ODI वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल पर नज़र रखना जरूरी..', यूजी को लेकर ऐसा क्यों बोले सौरव गांगुली ?

कोलकाता दौरे पर मेसी की टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले गोलकीपर मार्टिनेज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -