रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, इन ट्रेनों को किया बहाल
रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, इन ट्रेनों को किया बहाल
Share:

लोगों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने दो ट्रेनों को बहाल करने का फैसला लिया है. शुक्रवार को एक ट्वीट कर पश्चिम रेलवे ने खबर दी कि बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन (साप्ताहिक) सुपरफास्ट युवा एक्सप्रेस तथा सूरत-अमरावती (द्वि-साप्ताहिक) सुपरफास्ट की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया गया है. ये दोनों ट्रेनें पूर्ण रूप से आरक्षित होंगी. इन ट्रेनों की बुकिंग 20 नवंबर से आरम्भ होगी. इसके अतिरिक्त ट्रेन संख्या 02200/02199 बांद्रा टर्मिनस-झांसी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है. इस रेलों के फेरों को अब 2 अप्रैल 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इन रेलों में कन्फर्म टिकट वाले लोगों को ही यात्रा की मंजूरी दी गई है. बांद्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट युवा एक्सप्रेस तथा सूरत-अमरावती सुपरफास्ट की सेवाओं को बहाल किया जा रहा है।

ट्रेन सं. 20925 तथा 02200 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 20.11.21 को तथा ट्रेन नंबर 12247 की बुकिंग 21.11.21 को नामित PRS काउंटर तथा IRCTC के पोर्टल पर आरम्भ होगी। pic.twitter.com/NotCuux36R

* 12247/12248 बांद्रा टर्मिनस- हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट युवा एक्सप्रेस: ट्रेन संख्या 12247 युवा एक्सप्रेस हर शुक्रवार बांद्रा टर्मिनस से शाम 17:30 बजे निकलेगी तथा अगले दिन प्रातः 10:15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 नवंबर से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन मथुरा, कोटा, रतलाम, वडोदरा तथा सूरत में रुकेगी. 

* वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 12248 युवा एक्सप्रेस हर शनिवार को हजरत निजामुद्दीन से शाम 16:30 बजे निकलेगी तथा अगले दिन प्रातः 9:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 नवंबर से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा तथा मथुरा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3 टियर एवं एसी चेयर कार कोच होंगे. 

* 20925/20926 सूरत-अमरावती सुपरफास्ट: ट्रेन संख्या 20925 सूरत-अमरावती द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस हर शुक्रवार तथा रविवार को सूरत से 12:20 बजे निकलेगी तथा उसी दिन 22:25 बजे अमरावती पहुंचेगी. यह ट्रेन 21 नवम्बर 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. ट्रेन  बडनेरा, मुर्तजापुर, अकोला, शेगांव, नंदुरा, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, धरनगांव, अमलनेर, अमलनेर, नरदाना, सिंधखेड़ा, डोंडाइचा, , नंदुरबार, उधना तथा नवापुर में रुकेगी. 

* वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 20926 अमरावती-सूरत द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट हर सोमवार तथा शनिवार को अमरावती से 09:05 बजे निकलेगी तथा उसी दिन 19:05 बजे सूरत पहुंचेगी. ट्रेन 22 नवम्बर 2021 से अगली सूचना तक चलेगी. यह ट्रेन उधना, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंधखेड़ा, नरदाना, अमलनेर, धरनगांव, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, नंदुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तजापुर तथा बडनेरा स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी चेयर कार तथा सेकेंड क्लास सीटिंग कोच सम्मिलित हैं.

बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा ने पहना कांटो वाला हार, देखकर फैंस को लगा झटका

करतारपुर साहिब जाना चाहते थे AAP नेता, नहीं मिली इजाजत, अब जाएंगे डेरा बाबा नानक

तमिलनाडु में 'आसमानी' कहर, भारी बारिश में ढहा मकान, 4 बच्चों समेत 9 की मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -