अश्विन ने की इस युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ
अश्विन ने की इस युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ
Share:

मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि उनकी टीम ने टूर्नामेंट में सही समय पर वापसी की है। उन्होंने साथ ही आईपीएल पदार्पण मैच में दो अहम विकेट चटकाने वाले युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तारीफ भी की। लगातार दो हार के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को यहां राजस्थान रायल्स को 12 रन से हराया और अब टीम 10 अंक के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है।

इन चार तेज गेंदबाजो को भी मिला इंग्लैंड जाने का मौका

कुछ ऐसा बोले अश्विन 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अश्विन ने मैच के बाद कहा, ''10 अंक तक पहुंचना काफी महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि टूर्नामेंट में ऐसा करने का यह सही समय है।'' उन्होंने कहा, ''यहां स्कोर का बचाव करना काफी मुश्किल था, आम तौर पर दूसरे हाफ में विकेट बेहतर हो जाता है। पंजाब की टीम को अर्शदीप ने अच्छी शुरुआत दिलाई जब उन्होंने आक्रामक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को जल्दी पवेलियन भेज दिया। 

टेनिस टूर्नामेंट : रोमांचक मुकाबले में गाइडो पेला ने मारिन सिलिक को दी करारी शिकस्त

अर्शदीप की जमकर तारीफ 

इसी के साथ अश्विन ने कहा, ''मुझे लगता है कि शुरुआती ओवरों में अश्विन ने काफी अच्छी गेंदबाज की। जोस के लिए हमारे पास कुछ योजनाएं थी और उसने उसे काफी अच्छी तरह लागू किया।'' उन्होंने कहा, ''वह असल में गेंद को दोनों ओर स्विंग करा सकता है और बायें हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ दोनों ओर गेंद स्विंग कराना शुरुआती छह ओवर में काफी फायदे की स्थिति होती है। हमने सीएसके में दीपक चाहर के साथ ऐसा देखा है। हम उत्सुक हैं कि अर्शदीप टूर्नामेंट में कुछ अच्छा करेगा।

मोंटे कार्लाे मास्टर्स में अपने रिकार्ड 12वें खिताब के लिये उतरेंगे नडाल

बांग्लादेश ने की वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा, इन्हे मिला मौका

आज शाम होगा आईपीएल की इन दो मजबूत टीमों का आमना-सामना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -