छलावे के लिए केंद्र के पास कोई मसला नहीं - दिग्विजय सिंह
छलावे के लिए केंद्र के पास कोई मसला नहीं - दिग्विजय सिंह
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है लेकिन इस दिन को लेकर कई तरह का विरोध सामने आ रहा है।  अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल अखिल भारती कांग्रेस कमेटी द्वारा इस दिन को लेकर विरोध जताया गया है।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि योग के माध्यम से केंद्र सरकार नई नौटंकी करने में लगी है।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को छलने का कोई नया आईडिया नहीं तलाश पा रहे हैं, जिसके बाद वे इस तरह की नौटंकी करने में लगे हैं।

मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि सामूहिक योग, आखिर किसलिए। यह मामला समझ नहीं आता। हाल ही में दिग्विजय ने ट्विट कर लिखा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि यह स्वास्थ्य के लिए हितकर है लेकिन इसका राजनीतिक और धार्मिक मसला नहीं बनाया जा सकता। यही नहीं मामले में कहा गया कि बीते 40 वर्ष से योग, ध्यान और प्राणायम वे भी करते आ रहे हैं। इसे किए जाने की सलाह हर किसी को वे भी जरूर देंगे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -