Tauktae Cyclone: इंडियन नेवी ने 146 लोगों को किया रेस्क्यू, बचाव अभियान जारी
Tauktae Cyclone: इंडियन नेवी ने 146 लोगों को किया रेस्क्यू, बचाव अभियान जारी
Share:

नई दिल्ली: इंडियन नेवी ने अरब सागर में आए चक्रवातीय तूफान 'ताउते' के चलते समु्द्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बजरे पर सवार 146 लोगों को बचा लिया है और बाकियों की खोजबीन अभी जारी है। एक अधिकारी ने बताया कि नेवी ने बचाव कार्य के लिए मंगलवार सुबह पी-81 को तैनात किया था। यह खोज एवं बचाव कार्यों के लिए इंडियन नेवी का एक बहुमिशन समुद्री गश्ती विमान है।

अधिकारी ने कहा कि, '' खोज एवं बचाव (SAR) कार्य सारी रात चला और समुद्र में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए मंगलवार सुबह छह बजे तक पी305 से 146 लोगों को रेस्क्यू किया गया। INS कोच्चि तथा INS कोलकाता ने 111 लोगों को बचाया कि, अपतटीय सहायता पोत (OSV) 'ग्रेटशिप अहिल्या' ने 17 लोगों को और ओएसवी 'ओशन एनर्जी' ने 18 लोगों को रेस्क्यू किया।'' 

नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि बजरा 'गल कन्स्ट्रक्टर' बहकर कोलाबा पॉइंट के उत्तर में 48 समुद्री मील दूर चला गया, इसमें 137 लोग मौजूद हैं। एक आपातकालीन 'टोइंग' पोत' वाटर लिली', दो सहायक पोत और CGS सम्राट को क्षेत्र में सहायता के लिए तथा चालक दल के सदस्यों को बचाने के लिए भेजा गया है। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि, '' INS तलवार एक अन्य तेल रिग सागर भूषण और बजरे एसएस-3 की सहायता के लिए जा रहा है। दोनों ही अभी पीपावाव बंदरगाह से करीब 50 समुद्री मील दक्षिण पूर्व में हैं।''

अगले हफ्ते से 14 भाषाओँ में उपलब्ध होगा कोविन पोर्टल, GoM की बैठक में हुआ ऐलान

इस म्यूजियम दिवस पर हुआ बड़ा एलान, हस्तिनापुर में बनाया जाएगा संग्रहालय

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ से बाहर हुआ यह मशहूर एक्टर, नाम सुनकर लगेगा झटका!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -