भारतीय टीम की नजरें टेस्ट रैंकिंग पर
भारतीय टीम की नजरें टेस्ट रैंकिंग पर
Share:

युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम के पास टेस्ट रैंकिंग में पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंचने का एक अच्छा मौका है. भारत अगर तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराने में सफल रहा और पांचवे एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया तो उसके लिए यह सम्भव हो जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 अगस्त से हो रही है. पहला मुकाबला गॉल इंटरनेशनल मैदान पर खेला जाएगा. श्रीलंका पर 2-1 की जीत के बाद भारत के खाते में 100 अंक हो जाएंगे. वह तीन अंक हासिल करेगा और चौथे क्रम पर पहुंच जाएगा.

न्यूजीलैंड के अभी 99 और भारत के 97 अंक हैं. भारत पहले टेस्ट में श्रीलंका से भिड़ेगा और 20 अगस्त से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट खेला जाएगा. इंग्लैंड यह सीरीज 3-1 से जीत चुका है. श्रीलंका टेस्ट रैंकिंग में 92 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है. अगर वह भारत को 3-0 से हराने में सफल रहा तो फिर उसके खाते में आठ अंक जुड़ जाएंगे और वह पांचवें स्थान पर पहुंच जाएगा. भारत 89 अंकों पर आ जाएगा. श्रीलंका अगर 2-1 से जीतने में सफल रहा तो फिर वह कोहली की टीम से आगे निकल जाएगा. दोनों टीमों के बीच 2010 में हुई सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी. अगर इस बार भी ऐसा ही हुआ तो फिर श्रीलंका को एक अंक मिलेगा लेकिन भारत 97 अंकों पर ही रहेगा.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -